राजनांदगांव

शासन को व्यवसाय के लिए किया जाना चाहिए प्रोत्साहित- लाल
01-Sep-2021 7:25 PM
शासन को व्यवसाय के लिए किया जाना चाहिए प्रोत्साहित- लाल

बार कौसिंल की वार्षिक सभा आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 1 सितंबर।
छत्तीसगढ़ टैक्स बार कौसिंल की वार्षिक सभा का आयोजन शहर के होटल में 31 अगस्त को संपन्न हुआ। वार्षिक सभा में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनंादगांव, अंबिकापुर, जगदलपुर, रायगढ़, कोरबा, धमतरी समेत अन्य शाखाओं के 245 प्रतिनिधि शामिल हुए। सामान्य सभा का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन एवं  सरस्वती वंदना हुआ। 

सामान्य सभा का प्रारंभ  करते छत्तीसगढ़ टैक्स कौसिंल के अध्यक्ष सुरेश एच. लाल ने कहा कि एडव्होकेटस, सीए एवं प्रेक्टिशनर शासन के कर संग्रहण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते कर कानून के अनुपालन को सुनिश्चित करते हैं। डिग्री एवं सनद हासिल कर स्वरोजगार का विकल्प लेकर आत्मनिर्भर भारत की धारण को पुष्ट करते हैं। उनकी इस भूमिका के मद्देनजर शासन को उनके व्यवसाय के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

इस अवसर पर राजनांदगांव टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए पारस छाजेड़ एवं सचिव सीए आतिस ओस्तवाल ने प्रतिनिधियों का अभिनंदन एवं स्वागत किया। छग टैक्स बार के महासचिव महेश शर्मा ने पिछली अवधि की गतिविधियों को प्रतिवेदित किया। पिछले तीन वर्षों के अंकेक्षित प्रतिवेदन रखे गए, जिसे मंजूर किया गया। लंच के पश्चात सामान्य सभा में निर्वाचन अधिकारी अशोक अग्रवाल एवं उनके सहयोगियों ने आगामी अवधि के लिए निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न की। जिसमें बिलासपुर के पंकज वर्मा अध्यक्ष एवं दुर्ग से सहासचिव एसएन यदु का चयन किया गया।

समारोह में निकिता सुरजन एवं यज्ञेश सुरजन द्वारा मास्टर ऑफ सिरोमनी की भूमिका निभाई। नई कार्यकारिणी में राजनांदगांव के कमल साहू उपाध्यक्ष एवं बृजकिशोर सुरजन कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए। आभार प्रदर्शन सीए सुरेश गांधी द्वारा किया गया।

 इस अवसर पर राजनांदगांव बार द्वारा जीएसटी ऑडिट पर सीए  विकास गोलछा रायपुर द्वारा व्याख्यान संबोधित हुआ। जिसके प्रोग्राम डायरेक्टर प्रफुल्ल कोठारी थे। आयोजन के सफल बनाने के लिए मंयक शर्मा एडव्होकेट, भागवत साहू एडव्होकेट, सुधीर राठी एडव्होकेट, अशोक साहू एडव्होकेट, लोकेश अग्रवाल एडव्होकेट, शुभम भंसाली आयुष सदानी आदि सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभायी। 

60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके वरिष्ठ सदस्यों को शाल, श्रीफल से सम्मानित किया गया। उसी तरह 20 वर्ष की वकालत अवधि पार कर चुके सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर उपस्थित रहे एसोसिएशनों को स्मृति चिंह भेंट किए गए तथा कौंसिल के निवर्तमान अध्यक्ष एवं महासचिव को भी उनके उत्कृष्ट सेवाओं के लिए स्मृति चिंह भेंटकर उन्हें सम्मानित किया गया। कोरोनाकाल में दिवंगत सम्माननीय सदस्यों का उल्लेख कर उन्हेें दो मिनट का मौन धारणकर श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news