राजनांदगांव

2 लाख के जेवर भरे थैले को आटो चालक ने लौटाया
02-Sep-2021 3:44 PM
2 लाख के जेवर भरे थैले को आटो चालक ने लौटाया

 

ईमानदारी की पेश की मिसाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 सितंबर।
राजनांदगांव शहर के एक आटो चालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए दो लाख रुपए से भरी जेवरातों की थैली लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। आटो चालक ने बिना नियत खराब किए कोतवाली में स्वयं जाकर थैली को जमा किया। उसके ईमानदारी को देखकर पुलिस अफसर भी गदगद हो गए।

मिली जानकारी के मुताबिक चंद्रपुर से जितेन्द्र देशमुख नामक व्यक्ति अपनी बेटी को लेकर राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन में उतरा। गुरुवार सुबह घर जाने के लिए देशमुख एक एक आटो में सवार हो गए। स्टेशन से आटो चालक ने उन्हें बस स्टैंड ले जाकर छोड़ दिया। उसके बाद वह दूसरी सवारी लेने के लिए निकल पड़ा, तब तक जितेन्द्र देशमुख को यह आभास नहीं हुआ कि जेवरात से भरी थैली आटो में ही छूट गई है। जब बेटी के साथ सोमनी तक देशमुख बस में सवार होकर पहुंचे, तब उन्हें थैली नहीं होने की जानकारी मिली।

जितेन्द्र देशमुख ने सीधे कोतवाली थाना में संपर्क किया और घटना की विस्तृत जानकारीदी। इससे पहले ही आटो चालक देवेश सिंह स्वयं थैली जमा करने के लिए कोतवाली थाना पहुंच गया। थैली में लाखों रुपए के जेवरात लेकर पहुंचे आटो चालक की ईमानदारी को देखकर कोतवाली पुलिस गदगद हो गई। आटो चालक शहर के ममता नगर का निवासी है। बताया जा रहा है कि कोतवाली  थाना प्रभारी विरेन्द्र चतुर्वेदी और दूसरे स्टॉफ ने आटो चालक को खूब शाबासी दी।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी श्री चतुर्वेदी ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि आटो चालक ने अच्छे नागरिक होने के साथ-साथ ईमानदारी का भी परिचय दिया है। उनका कहना है कि ईमानदार लोग अभी भी समाज में मौजूद है। इस बीच थैली गंवा चुके देशमुख का थैली देखकर खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बताया जारहा है कि थैली के संबंध में देशमुख और उसकी बेटी एक-दूसरे के पास थैली होने के भ्रम में थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news