राजनांदगांव

साहू समाज के नए पदाधिकारियों को दिलाई शपथ
02-Sep-2021 5:56 PM
साहू समाज के नए पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 सितंबर।
तुमड़ीबोड परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले 16 गांव के ग्राम साहू समाज इकाई का चुनाव संपन्न होने के पश्चात सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण एवं समाज के संचालन के लिए रीति-नीति पर समझ विकसित करने प्रशिक्षण सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू और नवनियुक्त छत्तीसगढ़ राज्य तेलघानी विकास बोर्ड अध्यक्ष संदीप साहू बतौर अतिथि शामिल हुए। अध्यक्षता जिला साहू संघ राजनांदगांव के महामंत्री अमरनाथ साहू ने की। विशेष अतिथि जिला साहू संघ उपाध्यक्ष नीरा साहू, चुम्मन साहू, मदन साहू, भुवाल साहू, अंजोर सिंह साहू, सोनूराम साहू, खेलूराम साहू, मदन साहू उपस्थित थे। 

कार्यक्रम में विधायक श्री साहू ने कहा कि समाज संचालन की जिन्हें जिम्मेदारी मिली है, वह सौभाग्यशाली व्यक्ति है। उन्हें अपने-अपने कर्तव्यों का पूर्णता इमानदारी से पालन करते समाज को नई दिशा देने का कार्य करना होगा। तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष संदीप साहू ने कहा कि देशभर में साहू समाज की ओर से इस बोर्ड का गठन करने की मांग लंबे अरसे से समाज द्वारा की जा रही थी, किंतु यह सौभाग्य छत्तीसगढ़ को मिला। 

कार्यक्रम को अमरनाथ साहू, सोनूराम साहू, अमरोतन साहू, नीरा साहू, डॉ. निरेंद्र साहू, मदन साहू आदि ने भी संबोधित कर सामाजिक संदेश दिए। 16 गांव के अध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारियों को सामूहिक रूप से क्षेत्र अध्यक्ष हेमसिंह साहू ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news