राजनांदगांव

चौकी कॉलेज में आधा दर्जन नए संकाय को मिली मंजूरी
07-Sep-2021 5:18 PM
चौकी कॉलेज में आधा दर्जन नए संकाय को मिली मंजूरी

नए सत्र से प्रारंभ होगी नए विषयों की पढ़ाई, विद्यार्थियों में हर्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबागढ़ चौकी, 7 सितंबर।
वनांचल अंबागढ़ चौकी, मोहला व मानपुर के उच्च शिक्षा क्षेत्र के विद्यार्थियों को अब एमएससी बाटनी, एमएससी जुलाजी, एमए इतिहास तथा स्नातक स्तर पर समाज शास्त्र, अंग्रेजी साहित्य व भूगोल विषयों की पढ़ाई के लिए जिला मुख्यालय एवं दीगर शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। डेढ़ दशक की लंबी प्रतीक्षा के बाद विद्यार्थियों की मांग पूर्ण हो पाई है। उच्च शिक्षा विभाग ने आने वाले नवीन सत्र में शासकीय लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय अंबागढ़ चौकी में एमए, एमएससी तथा स्नातक स्तर पर आधा दर्जन नई संकाय एवं नवीन विषयों के लिए शासन स्तर पर मंजूरी दे दी है। वर्षों पुरानी मांग पूरी होने पर अब इस क्षेत्र के उच्च शिक्षा से जुड़े छात्र-छात्राओं में हर्ष व्याप्त है। 

बताया जाता है कि स्थानीय विधायक छन्नी चंदू साहू पिछले दो वर्ष से इस महावद्यिालय के विद्यार्थियों को सुविधाएं दिलाने नवीन संकाय प्रारंभ कराने के लिए प्रयासरत थी। शासकीय लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय की स्थापना का यह स्वर्ण जयंती वर्ष है। महाविद्यालय ने अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण कर लिया है। 

महाविद्यालय में आधा दर्जन नवीन संकाय प्रारंभ कराने की मंजूरी दिलाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व छात्र-छात्राओं ने सीएम भूपेश बघेल, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल व स्थानीय विधायक छन्नी चंदू साहू का आभार जताया है। 

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष रमेश त्रिपाठी ने कहा कि इस क्षेत्र के विद्यार्थी दो दशक से महाविद्यालय में नवीन संकाय की मांग कर रहे थे, लेकिन पिछली सरकार के दौरान विद्यार्थियों को निराशा मिली है। 

श्री मानिकपुरी ने कहा कि कांग्रेस की भूपेश सरकार ने वनांचल के सर्वांगीण विकास केलिए इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने एक साथ आधा दर्जन नवीन संकाय प्रांरभ करने की स्वीकृती दी है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी व एनएसयूआई के मनीष साहू, एनएसयूआई के मनीष साहू, तारा पटेल, लतेश्वरी, सौरभ मिलिंद, महेन्द्र कुंभकार वैभव परिहार आदि ने नवीन सौगात के लिए सरकार का आभार जताया।

शासकीयकरण का हो रहा है प्रयास
एक दशक से महाविद्यालय में बी. काम की कक्षाएं संचालित है। स्नातक स्तर पर कामर्स संकाय का संचालन शासकीय लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय की जनभागदारी समिति द्वारा छात्र-छात्राओं से शुल्क द्वारा संचालित किया जाता है। कामर्स की तरह एमएससी रसायन विज्ञान का भी संचालन भी जनभागीदारी समिति द्वारा किया जाता है। जनभागीदारी समिति व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी भी स्थानीय विधायक छन्नी चंदू साहू के मार्गदर्शन में इन दोनों संकायों के शासकीयकरण के लिए प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उच्च शिक्षा मंत्री से इस मांग को लेकर चर्चा हुई है और उन्होंने जल्द ही यह मांग भी पूरी करने का आश्वासन दिया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news