राजनांदगांव

रैली निकालकर डीजे साउंड सिस्टम कारोबारियों ने सुनाया दुखड़ा
08-Sep-2021 1:38 PM
रैली निकालकर डीजे साउंड सिस्टम कारोबारियों ने सुनाया दुखड़ा

   प्रशासन से त्यौहारी सीजन में रियायत देने मांग करते किया प्रदर्शन  

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 सितंबर।
त्यौहारी सीजन में डीजे साउंड सिस्टम कारोबार को लेकर जारी प्रतिबंध को खत्म करने की मांग लिए शहर के कारोबारियों ने प्रशासन से रियायत देने की गुहार लगाई। एक रैली की शक्ल में पहुंचे कारोबारियों ने कलेक्टोरेट परिसर के सामने धरना दिया।

गणेश पर्व और नवरात्रि के दौरान डीजे साउंड सिस्टम के जरिये व्यापारी कमाई करते हैं। दो साल से कोरोनाकाल के कारण डीजे साउंड सिस्टम का पूरा व्यापार ठप हो गया है। व्यापारियों का कहना है कि दीगर व्यवसाय को लगभग छूट दी गई है, ऐसे में डीजे कारोबारियों को भी राहत मिलना चाहिए। संघ के उपाध्यक्ष साकेत वैष्णव ने कहा कि व्यवसाय से परिवार का पालन-पोषण होता है। कोरोना संकट के कारण पहले से ही परेशानी कम नहीं है। गणेश उत्सव और नवरात्रि व्यापार के लिहाज से महत्वपूर्ण समय है। प्रशासन ने व्यापार पर पूरी तरह से रोक लगा दी है।

बताया जा रहा है कि इस व्यापार से कई लोग जुड़े हुए हैं। डीजे साउंड सिस्टम का व्यवसाय काफी महंगा भी है। कई व्यापारी लोन लेकर व्यापार कर रहे हैं। ऋण अदायगी नहीं होने से व्यापारिक कारोबार सिमटने लगा है। बताया जा रहा है कि डीजे साउंड सिस्टम व्यवसायी प्रशासन से एकतरफा प्रतिबंध नहीं लगाने का भी आग्रह कर रहे हैं। इससे पहले रैली निकालकर कारोबारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर प्रशासन से अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन  किया। कारोबारी जमीन में बैठकर धरना देते हुए शासन-प्रशासन से तत्काल ठोस निर्णय लेने की मांग की।

राजनीतिक दलों को भी कोसा
डीजे कारोबारियों ने राजनीतिक दलों को भी जमकर कोसा। उनका कहना है कि कोरोना काल में किसी ने भी उनकी सुध नहीं ली। परिवार का भरण-पोषण करने में किस तरह की परेशानी हुई है, सिर्फ वही समझ सकते हैं। अपनी व्यथा से जुड़ी बात तख्तियों में लिखकर कारोबारियों ने कहा कि खुशी के पल में साथ देने वाले आज निराश है इसके लिए सीधे तौर पर राजनीतिक पार्टियां भी जिम्मेदार है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news