राजनांदगांव

नांदगांव पीटीएस में डेंगू-टाईफाईड का कहर
09-Sep-2021 4:04 PM
नांदगांव पीटीएस में डेंगू-टाईफाईड का कहर

 

नव आरक्षकों के लिए स्वास्थ्य महकमे का विशेष कैम्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 सितंबर।
राजनांदगांव स्थित पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में डेंगू और टाईफाईड के कहर से  नव आरक्षकों की सेहत खराब हो गई है। पिछले कुछ दिनों में आधा दर्जन नवआरक्षक टाईफाईड और डेंगू से बीमार हुए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों घातक बीमारी के जकड़ में नव आरक्षकों के आने के बाद पीटीएस में स्वास्थ्य महकमे की एक विशेष कैम्प से सभी प्रशिक्षणरत जवानों की स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। पीटीएस में डेंगू और टाईफाईड के गिरफ्त में आने से हडक़ंप की स्थिति बन गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को मेडिकल टीम ने कुल 129 जवानों की सेहत की जांच की। जिसमें कोरोना टेस्ट भी शामिल है। स्वास्थ्य अमले ने 40 कोरोना और क्रमश: 36-36 डेंगू और टाईफाईड की जांच की। वहीं 27 जवानों की डेंगू जांच भी हुई।  बताया जा रहा है कि एंटीजन रिपोर्ट निगेटिव आए हैं। वहीं 7 जवान टाईफाईड और 5 डेंगू ग्रस्त पाए गए हैं।  डेंगू और टाईफाईड से बीमार जवानों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां यह बता दें कि करीब दो माह पहले पीटीएस में कोरोना विस्फोट भी हुआ था जिसमें कई जवान कोरोना पॉजिटव पाए गए थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news