राजनांदगांव

विधायक ने किया 500 उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान
09-Sep-2021 5:10 PM
विधायक ने किया 500 उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान

डोंगरगढ़ व छुरिया के शिक्षक हुए सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 सितंबर।
डोंगरगांव विधायक व पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष दलेश्वर साहू द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में डोंगरगढ़, डोगरगांव एवं छुरिया विकासखंड के उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें डोंगरगांव, डोंगरगढ़ व छुरिया के के लगभग 500 उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया। 

विधायक दलेश्वर साहू के निवास ग्राम आलीवारा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तुलसी मानस प्रतिष्ठान के प्रदेश अध्यक्ष गोपालराम वर्मा तथा अध्यक्षता मानस मर्मज्ञ रामकृष्ण हरिव्यासी ने की। कार्यक्रम में जिलाधीश तारन प्रसाद सिन्हा, जिला शिक्षा अधिकारी सोम, अनुविभागीय अधिकारी पिस्दा व विकासखंड शिक्षा अधिकारी डोंगरगांव, डोंगरगढ़ व छुरिया मौजूद थे।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण योजना अंतर्गत शिक्षा दूत व ज्ञानदीप से सम्मानित शिक्षकों का भी सम्मान किया गया। शिक्षादूत ज्ञानदीप से अलंकृत शिक्षकों को शासन के द्वारा 5000 की राशि भी प्रदान की गई। कार्यक्रम के आयोजक विधायक दलेश्वर साहू व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती जयश्री साहू ने अतिथियों का अभिवादन किया।  विधायक साहू ने स्वागत भाषण का पठन किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news