राजनांदगांव

सांस्कृतिक मंच का भूमिपूजन
09-Sep-2021 6:09 PM
सांस्कृतिक मंच का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
गंडई , 9 सितंबर।
नगर के नजदीकी ग्राम लालपुर में खैरागढ़ के पूर्व विधायक एवं वर्तमान शैडो विधायक गिरिवर जंघेल ने सांस्कृतिक मंच का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता लालटारकेश्वर शाह खुसरो ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में ताम्रकार रहे। साथ में दिलीप ओगरे, भिगेश यादव, चेतन देवांगन, बालक दास डहरिया, अमित टंडन, निरंजन धनकर, मोहसिन खान, सूरज नामदेव, बनवाली पटेल एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि श्री जंघेल ने कहा कि ग्राम लालपुर की बहुप्रतीक्षित मांग थी, जिसका आज भूमिपूजन किया गया। हमारी कांग्रेस पार्टी लगभग सभी गाँव में विकास कार्य करने हेतु राशि दे रही है, चाहे वह गौठान निर्माण हो या ग्राम का कोई और कार्य हो।

आगे कहा कि भूपेश बघेल की सरकार लगातार किसान मजदूर एवं सभी वर्ग के लोगों के हित में कार्य कर रही है, लेकिन भूपेश बघेल की लोकप्रियता केंद्र सरकार को हजम नहीं हो रही है, इसलिए केंद्र सरकार अपने वायदे से मुकरते केंद्रीय कोटा में लिए जाने वाले चावल खरीदी की मात्रा को आधा से ज्यादा कम कर दिये हैं। किसानों के धान हेतु बोरा को कम किया गया है और अब उसना चावल को नहीं लेने की बात भी कही जा रही है। किसानों के विरोध में ही लगातार केंद्र सरकार कार्य कर रही है, इसलिए किसानों को भी आने वाले समय मे सोच समझकर किसान हितैषी सरकार को वोट देना चाहिए, जिससे किसानों को लाभ मिल सके।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news