राजनांदगांव

बूथ प्रबंधन की जिम्मेदारी सर्वोपरि- पंकज शर्मा
09-Sep-2021 6:11 PM
बूथ प्रबंधन की जिम्मेदारी सर्वोपरि- पंकज शर्मा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 9 सितंबर।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव की तैयारी को ध्यान में रखते जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों की बूथ प्रबंधन कमेटी का पुनर्गठन करने का निर्देश जारी किया है। इसी परिप्रेक्ष्य में जिलाध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने जिला कांग्रेस ग्रामीण की विस्तारित बैठक आयोजित की।

 बैठक में जिला प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री पंकज शर्मा बूथ प्रबंधन कमेटी के लिए विधानसभा स्तरीय प्रभारी कृष्णा दुबे, क्रांति बंजारे की उपस्थिति व वरिष्ठ कांग्रेसियों, विधायकों, पूर्व विधायकों, जिला पदाधिकारियों, ब्लॉक अध्यक्षों से रायशुमारी कर कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया। 

जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि जिला अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने बैठक के विषय में विस्तार से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश एवं जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा तैयार की गई कार्ययोजना से अवगत  कराते कहा कि जिला कांग्रेस मजबूती से संगठन के कार्यों के साथ जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को दिलाकर वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन में कार्य कर रही है। 
बैठक में जिला प्रभारी पंकज शर्मा ने कहा कि बूथ संगठन की जिम्मेदारी सर्वोपरि है । बूथ का कार्यकर्ता हमारा असली नेता है और पार्टी के कार्यकर्ताओं के विचारों का हम सबको सम्मान करना चाहिए। छग में कांग्रेस सरकार आने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बूथ कमेटी और संकल्प शिविर जैसे आयोजन रहे हैं। 

पार्टी के विधायक एवं पदाधिकारी बूथ के कार्यकर्ता की भावनाओं को समझ कर उन्हें सम्मान दें। विधानसभा स्तरीय बूथ प्रबंधन प्रभारी कृष्णा दुबे ने बूथ के कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीड की हड्डी निरूपित करते कहा कि हमें ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना है। 

बैठक को धनेश पाटिला, दलेश्वर साहू, इंद्रशाह मंडावी, भुनेश्वर बघेल, छन्नी साहू, भोलाराम साहू, गिरवर जंघेल, प्रकाश यादव, श्रीकिशन खंडेलवाल एवं हेमा देशमुख ने भी अपने विचार रखे। बैठक का संचालन जिला प्रवक्ता रूपेश दुबे एवं आभार प्रदर्शन महामंत्री मोतीलाल जंघेल ने किया ।

बैठक में कमलेश्वर वर्मा, सुदेश देशमुख, मोतीलाल जंघेल, मोतीलाल साहू, गुलाब वर्मा, भूपेन्द्र सिंह ठाकुर, राजेन्द्र जुरेशिया, पंकज बांधव, चित्रलेखा वर्मा, संजय जैन, राजभान लोधी, गोर्वधन देशमुख, चुम्मन साहू, अजय मारकण्डे, दुर्गेश द्विवेदी, अवध चुरेन्द्र, केशव यादव, विजय शर्मा सहित सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के समस्त अध्यक्ष उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news