राजनांदगांव

रेल्वे अंडरब्रिज बारिश के पानी से लबालब मोतीपुर अंडरब्रिज की हालत हुई बदतर
10-Sep-2021 5:44 PM
रेल्वे अंडरब्रिज बारिश के पानी से लबालब  मोतीपुर अंडरब्रिज की हालत हुई बदतर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 10 सितंबर। शहर के मोतीपुर स्थित रेल्वे का अंडरब्रिज बारिश के पानी से लबालब हो गया है। बरसाती पानी में डूबने से ब्रिज के नीचे से आवाजाही ठप हो गई है। मोटर साइकिल और साइकिल सवारों को आवागमन के लिए दूसरे रास्ते का उपयोग करना पड़ रहा है।

बताया जा रहा है कि करोड़ों रुपए की लागत से बनी रेल्वे अंडरब्रिज में पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण मामूली बारिश में भी पानी का भराव एक बड़ी समस्या बन रही है। इस समस्या से पटरीपार रहने वालों को सर्वाधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मोतीपुर के अलावा बजरंगरंगपुर नवागांव, ढाबा समेत दर्जनों गांव के बाशिंदों को अंडरब्रिज से गुजरने में परेशानी हो रही है।

मोतीपुर स्थित रेल्वे क्रॉसिंग के अक्सर बंद होने की वजह से बेहतर आवागमन के लिए रेल्वे अंडरब्रिज का निर्माण किया गया था। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में अंडरब्रिज का लोकार्पण किया गया था। अंडरब्रिज की उपयोगिता को लेकर तत्कालिन भाजपा सरकार और रेल्वे के अधिकारियों ने बड़े-बड़े दावे किए थे। बरसात के मौसम में अंडरब्रिज में पानी का जमाव यह दर्शा रहा है कि तकनीकी रूप से अंडरब्रिज का निर्माण में चूक हुई है। बारिश के पानी की निकासी के लिए उचित बंदोबस्त नहीं किए जाने से भराव तेजी से हो रहा है।

इधर आज इस अंडरब्रिज में पानी भराव के बाद यहां से गुजरने वाले राजेश वर्मा का कहना है कि रेल्वे अंडरब्रिज में पानी का भराव होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पानी में मोटर साइकिल चलने से जहां वाहनें बंद हो रही है। वहीं आवागमन में भी परेशानी हो रही है। इसके अलावा एक अन्य युवक सिद्धार्थ का कहना है कि अंडरब्रिज में पानी की निकासी नहीं होने और पानी का भराव होने से उसका वाहन बंद हो गया है। वे डेढ़ घंटे से वाहन को चालू करने की कोशिश कर रहे हैं।

वहीं मोतीपुर रेल्वे अंडरब्रिज में बारिश के पानी का भराव होने और पानी निकासी का उचित बंदोबस्त नहीं होने से लोगों को जहां दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं लोगों की वाहनें भी बंद हो रही है। ऐसे में पटरीपार लोगों को शहर की ओर आने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news