राजनांदगांव

दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस ने किया दुग्ध महासंघ अध्यक्ष साहू का स्वागत
10-Sep-2021 6:57 PM
  दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस ने किया दुग्ध महासंघ अध्यक्ष साहू का स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 10 सितंबर।  छत्तीसगढ़ दुग्ध महासंध के अध्यक्ष विपिन साहू का गत् दिनों राजनंादगांव प्रवास पर स्थानीय सर्किट हाउस में दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सूर्यकांत जैन के नेतृत्व में स्वागत किया गया। तत्पश्चात अध्यक्ष श्री साहू ने कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक रूप से चर्चा कर पार्टी को और मजबूती से कार्य करने की नसीहत देकर शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की।

श्री साहू ने कहा कि दुग्ध उत्पादन और गौपालकों के विकास के लिए शासन की योजनाओं का लाभ जिले के दुग्ध डेयरी एवं गोपाल को मिले। जिसके लिए गोपालकों की संस्था बनाकर उनका पंजीयन कराएं। जिससे शासकीय योजना का लाभ अधिक से अधिक को मिल सके। इस दौरान राजा त्रिपाठी, राजू खान, फिरोज अंसारी, अमित चंद्रवंशी, नरेश शर्मा, अतुल शर्मा, राजेश चौहान, राजीव पंचभावे, सतीश सोनपिपरे, राजकुमार जायसवाल, चिंटू जगत शर्मा, संदीप जायसवाल, अर्जुन सिंह, विजय अग्निहोत्री, मोहसिन कुरेशी, शब्बीर हुसैन, सचिन चौरसिया, मनीष सिमनकर, निहाल नकवी सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news