राजनांदगांव

देय तिथि से महंगाई व सातवें वेतन पर गृहभाड़ा भत्ता आदेश जारी करें राज्य सरकार- फेडरेशन
11-Sep-2021 6:33 PM
देय तिथि से महंगाई व सातवें वेतन पर गृहभाड़ा भत्ता आदेश जारी करें राज्य सरकार- फेडरेशन

प्रदेश शिक्षक फेडरेशन ने किया समर्थन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 11 सितंबर।
छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष राजेश चटर्जी एवं प्रांतीय महामंत्री सतीश ब्यौहरे ने कहा कि केंद्रीय कर्मचारियों को वर्तमान में 24 प्रतिशत, 16 प्रतिशत एवं 8 प्रतिशत गृहभाड़ा भत्ता (एचआरए) देय है। महंगाई भत्ता दर 25 से 50 प्रतिशत तक रहने की स्थिति में सातवें वेतनमान में गृहभाड़ा भत्ता मूलवेतन का 27 प्रतिशत, 18 प्रतिशत एवं 9 प्रतिशत क्षेत्र के जनसंख्या वर्गीकरण अनुसार पात्रता होगा। सातवां वेतनमान एक जनवरी 2016 से प्रभावशील है, लेकिन राज्य शासन के कर्मचारियों को आज पर्यन्त छटवें वेतनमान के मूलवेतन पर पुराना दर 10 प्रतिशत एवं 7 प्रतिशत अनुसार मिल रहा है, जो कि न्यायसंगत नहीं है। 

उन्होंने बताया कि एक जुलाई 2019 से 17 प्रतिशत तथा एक जुलाई 21 से एकमुश्त 11 प्रतिशत वृद्धि से कुल 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता के स्वीकृत का आदेश केंद्र शासन का है, लेकिन राज्य के कर्मचारी-अधिकारियों को वर्तमान में 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है। मुख्यमंत्री के घोषणा अनुसार अब एक जुलाई 2021 से 17 प्रतिशत डीए मिलेगा। उन्होंने बताया कि डीए की गणना अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक संख्या के आधार पर निर्धारित किया जाता है। जून 2021 के स्थिति में यह संख्या 121.7 है। अत: 1 जुलाई 2021 के स्थिति में महंगाई भत्ता दर 31 प्रतिशत संभावित है। फिलहाल जिसका घोषणा केंद्र शासन ने नहीं किया है।

उन्होंने बताया कि राज्य के विकास के सारथी कर्मचारियों को बड़ा आर्थिक क्षति एचआरए तथा डीए की स्वीकृति देय तिथि से निर्धारित दर नहीं होने के कारण हो रहा है। 3 सितंबर 21 को कलम बंद-काम बंद हड़ताल के बाद मुख्यमंत्री से हुए वार्ता में देय तिथि से डीए सहित 1 जुलाई 19 से 30 जून 2021 तक का एरियर्स जीपीएफ  खाते में जमा करने तथा सातवें वेतन पर एचआरए देने सहित अन्य लंबित मुद्दों पर सचिव स्तरीय समिति के गठन का प्रस्ताव दिया गया है, जिस पर सरकार को निर्णय लेना है। उन्होंने कहा कि सरकार को कर्मचारियों का हक देना चाहिए। 

छग प्रदेश शिक्षक फेडरेशन राजनांदगांव के जिला अध्यक्ष मुकुल साव, जिला महामंत्री पीआर झाड़े समेत बृजभान सिन्हा, एफआर वर्मा, वायडी साहू, जनक तिवारी, संजीव मिश्रा, भूषणलाल साव, रंजीत सिंह कुंजाम, जितेन्द्र बघेल, संगीता ब्यौहरे, नीलू झाड़े, सीमा तरार आदि ने समर्थन किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news