राजनांदगांव

जिलेभर में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता- सीएम
11-Sep-2021 9:40 PM
जिलेभर में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत  करना हमारी प्राथमिकता- सीएम

सामु. स्वा. केंद्र के नवीन भवन का भूमिपूजन व बैंक शाखा भवन का शिलान्यास

सवा तीन करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 11 सितंबर।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को अपने निवास कार्यालय से गणेश चतुर्थी के अवसर पर जिले को सवा तीन करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से मां बम्लेश्वरी की नगरी डोंगरगढ़ में ढाई करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले नवीन भवन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। उन्होंने जिले के ग्राम मानपुर एवं मुढ़ीपार में 36-36 लाख रुपए की लागत से सहकारी बैंक के शाखा भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, खाद्य एवं जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर, उद्योग मंत्री कवासी लखमा वर्चुअल माध्यम से जुड़े।

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विकासखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक सभी शासकीय अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। राजनांदगांव जिले के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधा मजबूत की गई है। अस्पतालों में बिस्तरों, उपकरणों, चिकित्सकों, मेडिकल-स्टाफ, ऑक्सीजन, वेंटीलेटर, कंस्ट्रेटर सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई है। अछोली में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन के साथ-साथ 10 लाख रुपए की लागत से स्वीकृत अतिरिक्त 10 बिस्तर कोविड केयर वार्ड और 20 लाख रुपए की लागत से मरच्युरी भवन का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने व्यवस्थाएं की जा रही है। जिले के सभी शासकीय अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था के लिए ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाई गई है। मेडिकल कॉलेज पेंड्री के 520 बेड सहित विभिन्न अस्पतालों में कुल 970 बिस्तरों पर पाईप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था कर ली गई है।

जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हुआ है। राज्य में स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए कार्य प्रशंसनीय है। राज्य में जनसामान्य को बेहतर  स्वास्थ्य सुविधा मिल रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं की चर्चा पूरे देश में है। डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल ने कहा कि आज डोंगरगढ़ में विकास कार्यों के भूमिपूजन को मूर्त रूप दिया जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर धनेश पाटिला, कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा, एसपी डी. श्रवण, डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम अविनाश भोई, सुनील वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news