राजनांदगांव

शिवनाथ की बढ़ी धार से डूबा पुराना पुल
12-Sep-2021 3:01 PM
शिवनाथ की बढ़ी धार से डूबा पुराना पुल

 

भादो की बारिश से नदी-नाले उफान पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 सितंबर।
आषाढ़-सावन में मानसून कमजोर पडऩे के बाद अब भादो में बादलों की मेहरबानी से रोजाना बारिश हो रही है। शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात से बादल जमकर बरसे। हालांकि पिछले कुछ दिनों से जिले में अच्छी बारिश होने से अकाल की आशंका टल गई है। गुजरी रात को बारिश की तेज बूंदे पडऩे से नदी-नाले उफान पर है। जिले की जीवनदायिनी शिवनाथ नदी एक तरह से बौरा गई है। नदी के जलस्तर बढऩे से स्थानीय मोहारा स्थित पुराने पुल ने जलसमाधि ले लिया है। शिवनाथ खतरे के निशान से उपर बह रही है। लिहाजा तटीय इलाकों में भी नदी के पानी के घुसने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने गोताखोरों को हाईअलर्ट में रखा है। बताया जा रहा है कि पुराने पुल डूबने के बाद से प्रशासन ने आसपास के लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। हालांकि पुल के पास अब भी कुछ लोग टहलते देखे जा सकते हैं। इससे दुर्घटना होने की आशंका बढ़ गई है।

इस सीजन का यह दूसरा मौका है जब शिवनाथ की धार तेज हुई है। लगातार हो रही बारिश से शिवनाथ की रफ्तार एकदम से तेज हो गई है। भारी बारिश से नदी ने उग्र रूप अख्तियार कर लिया है। खतरे के निशान से उपर बहाव होने के कारण लोगों को नए पुल से ही आवाजाही करने की हिदायत दी गई है। इस बीच जिले के बांध-बैराज भी छलकने की दिशा में बढ़ गए हैं। बांध-बैराज से छोड़े जा रहे जल के कारण ही नदियों की रफ्तार भी बढ़ी है।

इधर पिछले सप्ताहभर से रूक-रूककर हो रहे बारिश से जिले के बड़े बांध-बैराज निर्धारित क्षमता से आधा भर गए हैं। बताया जा रहा है कि भादो की बारिश से अब स्थिति सम्हल रही है। वहीं बड़े बांध-बैराजों में कैचमेंट एरिया से पानी की अच्छी आवक होते ही भराव क्षमता से अधिक हो गई है। लिहाजा बैराजों से पानी छोडऩे का सिलसिला शुरू हो गया है। बीते दिनों मोंगरा बैराज भी पानी छोड़ा गया था। फसलों के लिहाज से भी भादो की बारिश को 'अमृत तुल्य’ माना जा रहा है। इधर मोंगरा, प्रधानपाठ बैराज, रूसे जलाशय, रानी रश्मिदेवी, सूखानाला, घुमरिया तथा खातूटोला समेत अन्य बांध-बैराजों में क्षमता से अधिक पानी का भराव हो गया है। बांध-बैराजों में बेहतर भराव होने से रबी के मौसम में किसानों को फायदा मिलेगा।

शिवनाथ की धार देखने पहुंचने लगे लोग
सप्ताहभर से रूक-रूककर हो रही बारिश और शिवनाथ नदी की धार तेज होने की सूचना पर शहर समेत आसपास के लोग शिवनाथ नदी पहुंचने लगे हैं। वहीं कुछ लोग नदी के पानी से मस्ती भी करते देखे गए। इसके अलावा कुछ लोग मोबाइल के कैमरों से वीडियो और तस्वीरें भी खींचते नजर आए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news