राजनांदगांव

स्वर्ण जयंती मनाने तैयारियां शुरू
12-Sep-2021 5:34 PM
 स्वर्ण जयंती मनाने तैयारियां शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबागढ चौकी, 12 सितंबर। शासकीय लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय की स्थापना का यह गोल्डन जुबली वर्ष है। महाविद्यालय ने इस वर्ष स्वर्ण जयंती समारोह मनाने की तैयारियां शुरू कर दी है। महामारी की तीसरी लहर नहीं आई तो महाविद्यालय दिसंबर माह में स्वर्ण जयंती समारोह मनाएगा। जनभागीदारी समिति व छात्र संगठनों ने गोल्डन जुबली मनाने की तैयारियां प्रारंभ कर दी है।

बताया जाता है कि इस आयोजन को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री, प्रभारी मंत्री, कुलपति, सांसद, विधायक सहित सत्ता पक्ष एवं विपक्ष से जुडे सभी जनप्रतिनिधियों एवं महाविद्यालय से निकले छात्र-छात्राए, अध्यापक एवं छात्रसंघ के पदाधिकरियों को आमंत्रित किया जा रहा है।

अनुसूचित जनजाति क्षेत्र में स्थापित प्रदेश व जिले का पहला महाविद्यालय शासकीय लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय की स्थापना वर्ष 1969 को हुई। इस महाविद्यालय का शासकीयकरण वर्ष 1971 में हुआ। प्रारंभ में यह महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के माध्यम से संचालित हुआ। शासकीयकरण के बाद यह वर्ष महाविद्यालय की स्थापना का 50वां वर्ष है। महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति ने महाविद्यालय में गोल्डन जुबली मनाने की तैयारियां शुरू कर दी है।  शनिवार को जनभागीदारी समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई।

बैठक में महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षाविद, जनभागीदारी समिति सदस्य, प्राध्यापकगण तथा छात्र संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में एकराय से यह निर्णय लिया गया कि महामारी की तीसरी लहर नहीं आई तो महाविद्यालय में दिसंबर महीने या फिर नए साल के शुरूआत जनवरी माह में स्वर्ण जयंती समारोह मनाया जाएगा और समारोह में महाविद्यालय में दो दिवसीय आयोजन किया जाएगा। बैठक में जनभागीदारी समिति अध्यक्ष रमेश त्रिपाठी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, प्राचार्य डॉ.  केआर मंडावी, जनभागीदारी समिति सदस्य रिटायर्ड सीईओ एचएल शेंडे, वरिष्ठ अधिवक्ता एमबी मिलींद, देवदत्त मिश्रा, योगेन्द्र मिश्रा, मनीष साहू, महेन्द्र कुंभकार सहित महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापकगण व स्टाप शामिल हुए।

समारोह के लिए 5 लाख का अनुदान की मांग

बैठक में समिति ने निर्णय लिया है कि वह स्वर्ण जयंती समारोह के लिए छग शासन से 5 लाख रुपए की अतिरिक्त अनुदान की मंाग करेगी। समिति ने स्थानीय विधायक छन्नी चंदू साहू व ब्लॉक अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी से गुहार लगाई है कि गोल्डन जुबली समारोह के लिए वे उच्च शिक्षा विभाग या शासन से अतिरिक्त आबंटन की मंजूरी दिलाने में सहयोग करें।

प्राचार्य डॉ. मंडावी व जनभागीदारी समिति अध्यक्ष रमेश त्रिपाठी ने बताया कि समारोह अवसर पर महाविद्यालय की साज-सज्जा सहित दो दिवसीय समारोह में टेंट शामियाना, अतिथि सत्कार, पुस्तक प्रकाशन सहित अन्य कार्यों में लाखों का खर्च आ सकता है, इसलिए अभी से तैयारियां शुरू हो गई है। विधायक श्रीमती साहू व ब्लॉक अध्यक्ष सोमवार को विभागीय मंत्री व अधिकारियों से भेट कर अनुदान की मांग करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news