राजनांदगांव

चौकी में जिला कार्यालय के लिए 25 दिन से बेमुद्दत हड़ताल
12-Sep-2021 5:53 PM
 चौकी में जिला कार्यालय के लिए 25 दिन से बेमुद्दत हड़ताल

कलेक्टोरेट होने की शर्त पर नए जिला का हिस्सा बनेगा चौकी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबागढ़ चौकी, 12 सितंबर। स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ 15 अगस्त को वनांचल को नवीन जिला की सौगात मिल गई, लेकिन नवगठित जिला मोहला-मानपुर-चौकी में कलेक्टोरेट की मांग को लेकर जारी लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है। ब्लॉक मुख्यालय में जिला कार्यालय की मांग को लेकर पिछले 25 दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। जिला निर्माण संघर्ष मोर्चा की अगुवाई में जारी इस आंदोलन में शामिल नागरिकों का कहना है कि अंबागढ़ चौकी को उसका अधिकार मिलना चाहिए। वे अपने अधिकारों के लिए निरंतर संघर्ष करते रहेंगे।

पहले दो दिन नवगठित जिला का नामकरण को लेकर संघर्ष हुआ। तीसरे दिन जब चौकी का नाम नवगठित जिला के नामकरण में शामिल हुआ तो इस क्षेत्र के निवासियों की एक जीत हुई और नागरिकों का मनोबल ऊंचा हुआ, पर इसके बाद जिला कार्यालय की मांग को लेकर एक नई लड़ाई और आंदोलन शुरू हो गया है।

15 अगस्त से यहां कलेक्टोरेट की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। नगर के मध्य से गुजरने वाली स्टेट हाईवे चौकी-मोहला-मानपुर मुख्य मार्ग में राजीव गांधी चौक में स्थानीय नागरिक प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 6 बजे तक अंबागढ़ चौकी में कलक्टरेट की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

इस आंदोलन को नगर व क्षेत्र के हर वर्ग, संगठन, मोर्चा, समितियां एवं पार्टियां का समर्थन प्राप्त है। आंदोलन का नेतृत्व जिला निर्माण संघर्ष मोर्चा कर रहा है। इस मोर्चा के प्रमुख अधिवक्ता, मोहन पटेल, दिनेश ताम्रकार, बंटी खंडेलवाल, आशीष घीया, संजय लाटा, दिलीप गुप्ता, शोभाशंकर त्रिपाठी, मुकेश अग्रवाल, देवीलाल पटेल, किशोर यादव, निखिल झा, आशीष कसार, राजू निषाद, दिलीप भारद्वाज, योगेन्द्र मिश्रा आदि प्रमुखों ने कहा कि जब तक कलक्टरेट की मांग पूरी नहीं हो जाती है, उनकी लड़ाई व आंदोलन जारी रहेगा।

 नवगठित जिला में शामिल नहीं होने का ऐलान

जिला निर्माण संघर्ष मोर्चा व स्थानीय नागरिकों की ओर से यह मांग व ऐलान होने लगा कि यदि चौकी में कलेक्टोरेट नहीं तो वे फिर नवगठित जिला में शामिल नहीं होंगे। चौकीवासियों व मोर्चा के पदाधिकारियों ने कहा कि एक जिला बनाने की सभी तरह की अर्हता रखने एवं समुचित सुविधाएं व संसाधन तथा प्रशासनिक रिपोर्ट में चौकी को बेहतर बताए जाने के बाद भी यदि चौकी में केवल विद्वेश से जिला कार्यालय नहीं रखा जाता है तो यह किसी भी दृष्टि से न्यायसंगत नहीं होगा।

 हर मोर्चे में लड़ाई की तैयारियां

अंबागढ़ चौकी को जिला कार्यालय की मांग को लेकर स्थानीय नागरिक हर मार्चे में लड़ाई व आंदोलन की तैयारियां कर रहे हैं। जिला निर्माण संघर्ष मोर्चा ने इस मुद्दे को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इधर नगर के व्यापारी व बुद्धजीवी नागरिक व हर संगठन एवं संस्थाएं इस मुद्दे को लेकर लामबंद हो रहे हैं। बताया जाता है कि इस मुद्दे को लेकर क्षेत्रवासियों को जागरूक व संगठित किया जा रहा है और धीरे-धीरे एक बड़े प्रदर्शन व आंदोलन की भी तैयारियां होने लगी है। गणेश पक्ष के बाद यहां पर इस मामले को लेकर एक बड़ा प्रदर्शन व आंदोलन की संभावना नजर आने लगी है। तहसीलदार एचएन खुंटे ने कहा कि नवगठित जिला के ऐलान के बाद अंबागढ़ चौकी में कलेक्टोरेट बनाए जाने की मांग को लेकर 25 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news