राजनांदगांव

प्रदेश में किसानों की सरकार प्रशासन ने जब्त किया खाद बिचौलियों के पेट में दर्द - नवाज
16-Sep-2021 5:28 PM
प्रदेश में किसानों की सरकार प्रशासन ने जब्त किया खाद बिचौलियों के पेट में दर्द - नवाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 सितंबर।
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव के अध्यक्ष नवाज खान ने भाजपा के धरना प्रदर्शन एवं प्रेस कांन्फेंस को नौटंकी करार दिया। नवाज ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि प्रदेश में अब किसानों मजदूरों सरकार है। पैसा सीधे किसान की जेब में जा रहा है चाहे 2500 में धान की राशि हो या दो रूपये किलो में गोबर खरीदी की राशि या तेंदूपत्ता का 4000 की राशि हो। किसान आज खुश है।

15 साल तक भाजपा के राज में सबसे ज्यादा छल किसानों के साथ किया गया। 270 रु. बोनस बोलकर नही दिया गया, 2013 के चुनाव में 2100 रु. समर्थन मूल्य और 300 बोनस का झूठ बोलकर पांच साल सरकार चलाए। पूरे प्रदेश में किसान आंदोलन करते रह गए किसानों पर मुकदमें दर्ज कराए गए, किसान जेल भेजे गए। आज वही लोग किसानों के नाम पर घडिय़ाली आंसू बहां रहे हैं। जिस दिन से श्री भूपेश बघेल जी की सरकार बनी किसान, मजदूरों के हित में निर्णय लिया जा रहा है। किसानों को आगे बढ़ाने रोज रोज अनेक योजनाएं लायी जा रही है, तो कमीशन खोरों के पेट में दर्द हो रहा है।

नकली खाद दवा बेचने का सबसे बड़ा केन्द्र राजनांदगांव रहा। डॉ. रमन के क्षेत्र में नकली खाद के कारखाने खोले गए। किसानों को नकली खाद घटिया बीज देने का काम ् रमन की सरकार में हुआ। खाद संकट के लिए केन्द्र में बैठी मोदी सरकार जिम्मेदार है, आज किसानों को यूरिया, डीएपी और पोटाश के लिए भटकना पड़ा है, इसके लिए केवल और केवल मोदी सरकार जिम्मेदार है।

आज जब किसानों को हो रही खाद संकट से निपटने प्रशासन जब खाद की रेक जब्त कर किसानों को खाद पहुंचा रहा है तो दलाल कमीशन खोरी में लिप्त लोग उसका विरोध कर रहे हैं।
जिस काम में प्रशासन की प्रशंसा होनी चाहिए, उसका विरोध इसलिए किया जा रहा है कि यही यूरिया व्यापारियों के पास जाती तो वे उसे दुगुनी कीमतों पर बेचते और उस कमीशन का पैसा दलालों की जेब में जाता। पत्रकार वार्ता ने यह सिद्ध कर दिया कि भाजपा नेताओं की इस दलाली में सांठगांठ है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news