राजनांदगांव

अलग-अलग मामलों में सवा दो लाख का अवैध मदिरा जब्त, 4 गिरफ्तार
17-Sep-2021 12:49 PM
अलग-अलग मामलों में सवा दो लाख का अवैध मदिरा जब्त, 4 गिरफ्तार

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 17 सितंबर। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब विक्रेता एवं परिवहन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जिसके अंतर्गत 16 सितंबर को सूचना मिलने पर आबकारी विभाग द्वारा विकासखंड राजनांदगांव के फरहद चौक में नाका लगाकर दो प्रकरणों में 270 बल्क लीटर 30 पेटी मध्यप्रदेश राज्य में निर्मित विदेशी मदिरा गोवा व्हिस्की अवैध मदिरा परिवहन करते जब्त किया गया। जिसकी कीमत 2 लाख 25 हजार रुपए है। जिसमें चार आरोपी को गिरफ्तार किया गया। साथ ही 2 लाख रुपए की चार पहिया एवं 30 हजार रुपए की दुपहिया वाहन जब्त किया गया।

सहायक आयुक्त आबकारी नवीन प्रताप सिंह तोमर ने बताया कि पहले प्रकरण में चार पहिया वाहन मारूति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर बिना नंबर में पावर हाऊस भिलाई निवासी सोनू उर्फ जय यादव एवं हाउसिंग बोर्ड कालीबाड़ी भिलाई निवासी राकेश पवार के आधिपत्य वाहन से 27 गत्ते के कार्टून में रखे प्रत्येक कार्टून 50-50 नग कुल 1350 पाव विदेशी मदिरा व्हिस्की केवल मध्यप्रदेश राज्य में विक्रय हेतु वैध का लेबल लगा कुल मात्रा 243 बल्क लीटर अवैध रूप से परिवहन करते जब्त किया गया।

एक अन्य प्रकरण में मोटर साइकिल क्रमाक सीजी-08-एएल-4974 में ग्राम रामपुर निवासी डिगम्बर ठाकुर एवं कोटरासरार निवासी मनीष कुमार कश्यप के आधिपत्य से  एक प्लास्टिक की बारी में भरकर रखें 150 नग पाव विदेशी मदिरा गोवा व्हिस्की मध्यप्रदेश राज्य वैध का लेबल लगा कुल मात्रा 27 बल्क लीटर अवैध रूप से परिवहन करते जब्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क (2), 36,59 (क) के तहत दंडनीय गैरजमानतीय अपराध होने पर प्रकरण कायम किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news