राजनांदगांव

भादो में लबालब जलाशयों से 85 सौ क्यूसेस पानी की निकासी
17-Sep-2021 1:43 PM
भादो में लबालब जलाशयों से 85 सौ क्यूसेस पानी की निकासी

 नांदगांव के उत्तरी इलाकों के बांध-बैराज अब भी आधे भरे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 सितंबर।
भादो में हुए मूसलाधार बारिश से राजनांदगांव जिले के दक्षिणी इलाके में स्थित बांध-बैराज जहां छलक रहे हैं। वहीं उत्तरी इलाके के जलाशय अब भी आधे-अधूरे हैं। दक्षिण छोर में स्थित मोंगरा, सूखानाला, खातूटोला बैराजों से बकायदा हजारों क्यूसेस पानी रोज छोड़ा जा रहा है। वहीं ढ़ारा, रूसे और पिपरिया जलाशय अपनी क्षमता के अनुसार भर नहीं पाए हैं।

बताया जा रहा है कि जिले के आधा दर्जन बांध-बैराजों में सिर्फ मोंगरा, सूखानाला और घुमरिया बैराज क्षमता अनुसार भर गए हैं। लिहाजा तीनों बैराज से करीब 8500 क्यूसेस पानी छोड़ा जा रहा है। हालांकि तीन दिन पहले 20 हजार क्यूसेस पानी बांध छोडे जा रहे थे। बारिश थमने के बाद बांध-बैराजों के कैचमेंट एरिया से भी पानी की आवक घटी है। बताया जा रहा है कि उत्तरी भूभाग के बैराज में से प्रधानपाठ बैराज ही बेहतर स्थिति में है। क्षमता से अधिक भराव के बाद यहां से भी पानी छोड़ा जा रहा है। बताया गया है कि करीब 1200 क्यूसेस पानी फिलहाल छोड़ा जा रहा है। बैराज से निकले पानी की वजह से आमनेर नदी की धार तेज हो गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक मोंगरा बैराज से 6 हजार और सूखानाला तथा घुमरिया बैराज से क्रमश: 1500 व 1300 क्यूसेस पानी छोड़ा जा रहा है। इस संबंध में जल संसाधन विभाग के ईई जीडी रामटेके ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि बांध-बैराजों में अधिक भराव के कारण पानी छोड़े जा रहे हैं। कुछ बांध अब भी क्षमता के मुताबिक भर नहीं पाए हैं। उधर ढ़ारा जलाशय में 63, रूसे में 92 व पिपरिया जलाशय 82  फीसदी ही भरा है। बताया जा रहा है कि छुईखदान जलसंसाधन विभाग के अधीन इन जलाशयों में पानी फिलहाल क्षमता से कम है। भादो बिदाई से पहले कैचमेट एरिया के पानी से जलाशयों की स्थिति बेहतर होने की संभावना है।

इस बीच पिछले 24 घंटे में राजनंादगांव जिले में   गुरुवार को गंडई तहसील में 9 मिमी, छुईखदान तहसील में 16.9 मिमी, खैरागढ़ तहसील में 14.2 मिमी, डोंगरगढ़ तहसील में 13.5 मिमी, राजनांदगांव तहसील में 10.8 मिमी, छुरिया तहसील में 9.5 मिमी, डोंगरगांव तहसील में 8.7 मिमी, अंबागढ़ चौकी तहसील में 22.1 मिमी, मोहला तहसील में 3.7 मिमी और मानपुर तहसील में 1.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news