राजनांदगांव

मोदी के जन्मदिन पर रमन की मौजूदगी में रक्तदान
17-Sep-2021 2:35 PM
मोदी के जन्मदिन पर रमन की मौजूदगी में रक्तदान

   नांदगांव में पार्टी के विविध आयोजन   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 17 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को सेवा और समर्पण पखवाड़े के तौर पर मनाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की मौजूदगी में राजनांदगांव में दर्जनभर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी कड़ी में जिला अस्पताल में पार्टी कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर प्रधानमंत्री की लंबी आयु और स्वस्थ होने की कामना लेकर अन्य कार्यक्रम भी किए। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शुक्रवार को पार्टी द्वारा आयोजित बैठक को भी संबोधित किया।

बताया जा रहा है कि जिलेभर में ब्लॉक स्तर पर भी प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग स्तर पर कार्यकम भी किए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के खास मौके को भाजपा ने समूचे राज्य में सेवा और समर्पण पखवाड़ा के रूप में मनाने का ऐलान किया है। इस अभियान के तहत जिला भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री की कृतियों से जुड़ी तस्वीरों की एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। वहीं कोरोना संक्रमण को खत्म करने के लिए पार्टी के जरिये टीकाकरण मुहिम को भी तेज किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि भाजपा ने प्रधानमंत्री के लंबे राजनीतिक संघर्ष को जनता के बीच ले जाने का उद्देश्य लेकर आज कई आयोजन किया है। पखवाड़ेभर पार्टी द्वारा ब्लॉकों में भी कार्यक्रम होंगे। इस बीच भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में बड़ी तादाद में युवाओं ने रक्तदान कर सामाजिक दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया। मीडिया प्रभारी कमल सोनी समेत अन्य युवाओं ने रक्तदान मुहिम में भाग लिया।

बताया जा रहा है कि युवा मोर्चा की पहल की सभी ने सराहना की। रक्तदान के दौरान वरिष्ठ नेता खूबचंद पारख, प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा, अजा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष पवन मेश्राम, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह, मूलचंद भंसाली, तरूण लहरवानी, पार्षद गगन आईच समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।



 

बेरोजगार दिवस के रूप में मोदी के जन्मदिन का युकां ने किया विरोध
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को युवक कांग्रेस ने बेरोजगार दिवस के रूप में मनाते हुए देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन किया। युकां नेताओं का आरोप है कि 2014 में सत्तासीन हुए प्रधानमंत्री ने करीब 2 करोड़ युवाओं को नौकरीपेशा दिलाने का वादा किया था। देश के इंजीनियर और दूसरे शिक्षित बेरोजगार आज बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष चेतन भानुशाली ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि बेरोजगारों की खराब हालत के बीच प्रधानमंत्री अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में युवाओं की स्थिति बेहद खराब है। भानुशाली ने आरोप लगाया कि बेरोजगारों को छलने की मुहिम को भाजपा आगे बढ़ा रही है। देश का शिक्षित युवा अब प्रधानमंत्री और भाजपा के चाल-चरित्र को बखूबी समझ गया है।

युकां के एक अन्य नेता नीतिन बत्रा ने भी आरोप लगाया कि हर साल 2 करोड़ को नौकरी देने का वादा कर प्रधानमंत्री भूल गए हैं। उन्होंने कहा कि नई नौकरियां तो छोड़ वर्तमान में कार्य कर रहे युवाओं के हाथों से नौकरियां जा रही है। ऐेसे हालत में भी प्रधानमंत्री बेसुध हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news