राजनांदगांव

मेडिकल कॉलेज की अस्वस्थता का कारण है भूपेश सरकार- सांसद
17-Sep-2021 6:07 PM
मेडिकल कॉलेज की अस्वस्थता का कारण है भूपेश सरकार- सांसद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 सितंबर। 
सांसद संतोष पांडेय ने गुरुवार सुबह पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया।  कॉलेज में धन राशि, विशेषज्ञ चिकित्सक, नर्स, वार्डब्वाय की कमी के बावजूद कार्यरत चिकित्सकों के परिश्रम देकर हतप्रभ रह गए। प्रदेश की भूपेश सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज के प्रति उदासीनता को उन्होंने राजनांदगांव के नागरिकों से बदले की कार्रवाई करार दिया है। 

उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 काल में उल्लेखनीय व अतुलनीय सेवा दी है। कॉलेज पर सिर्फ  राजनांदगांव नहीं वरन कबीरधाम सहित बालोद व सीमावर्ती महाराष्ट्रवासियों की भी निर्भरता है। उसके बावजूद पर्याप्त संसाधन दवाइयां आज तीन साल होने के बावजूद उपलब्ध नहीं कराई गई है। मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सप्लायर कंपनी को 80 लाख की देनदारी मेडिकल कॉलेज पर है। जिसके लिए सैकड़ों बार पत्राचार व भाग-दौड़ की जा चुकी है।

उन्होंने भूपेश सरकार से आह्वान किया कि बदले की आग में जिले की जनता को न झोंककर संवेदनशील व दयालु बने। मेडिकल कॉलेज की लंबी देनदारी के भुगतान सहित विशेषज्ञ चिकित्सकों विशेषकर प्रसूति,  एनएस थीसिया, बायोकेमिस्ट्री, एक्स-रे, न्यूरो सर्जन,  कार्डियोलॉजिस्ट, इको एनजीओ प्लास्टी, डायलिसिस मशीन व विशेषज्ञ तथा कैजुअल्टी मेडिकल अफसरों की तत्काल नियुक्ति की मांग की है। 

केंद्रीय स्तर से मेडिकल कॉलेज के लिए पृथक से धनराशि उपलब्धता के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मांग करने की बात उन्होंने की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news