राजनांदगांव

छुरिया के 12 गांव में विकास कार्यों के लिए 50 लाख की मंजूरी, जिपं अध्यक्ष का जताया आभार
17-Sep-2021 6:07 PM
छुरिया के 12 गांव में विकास कार्यों के लिए 50 लाख की मंजूरी,  जिपं अध्यक्ष का जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 सितंबर।
राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू की अनुशंसा पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना एवं 14वें/15वें वित्त के अभिशरण से जनपद पंचायत छुरिया के अंतर्गत आने वाले 12 गांवों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन इकाई (एसएचजी) वर्कशेड निर्माण कार्य का प्राक्कलन तकनीकी स्वीकृति प्रदान प्राप्त कर प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। कुल पचास लाख इकचालीस हजार चार सौ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।

जनपद पंचायत छुरिया के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मातेखेड़ा में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन इकाई एसएचजी वर्कशेड, स्वीकृत राशि 3.878 हजार रुपए। इसी तरह से ग्राम पंचायत खुर्सीटीकुल, ग्राम पंचायत धनगांव, ग्राम पंचायत भंडारी भरदा, ग्राम पंचायत जोब, ग्राम पंचायत गोपालपुर, ग्राम पंचायत खोभा, ग्राम पंचायत पांगरीखुर्द, पांगरीकला, ग्राम पंचायत लक्ष्मणभरदा, ग्राम जैतगुंडरा, ग्राम पंचायत चिरचारीखुर्द, ग्राम पंचायत मगरधोखरा के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है।

विकास कार्यों की मंजूरी के लिए छुरिया जनपद पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव, उपाध्यक्ष एकांत चन्द्राकर, छुरिया मंडल अध्यक्ष रविन्द्र वैष्णव, कुमरदा मंडल अध्यक्ष गोपाल साहू, छुरिया मंडल महामंत्री खिलेश्वर साहू, संजय सिन्हा, कुमरदा मंडल महामंत्री बोधन साहू, नुनकरण, जनपद सदस्यों, सरपंचों, पंचगण एवं वरिष्ठ नागरिकों ने जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रति आभार जताया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news