राजनांदगांव

ओबीसी को आरक्षण देने सहित मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
17-Sep-2021 6:24 PM
ओबीसी को आरक्षण देने सहित  मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 17 सितंबर।
ओबीसी महासभा की अगुवाई में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम स्थानीय प्रशासन को ओबीसी वर्ग की जातिगत जनगणना कराने और सभी क्षेत्रों में संख्या के अनुपात में ओबीसी को आरक्षण दिए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही कार्रवाई नहीं होने पर प्रदेश में ओबीसी वर्ग द्वारा चरणबद्ध आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई है।

ज्ञापन सौंपने जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू ,पूर्व जिला पंचायत सभापति लिमेश्वरी साहू, जिला पंचायत पूर्व सदस्य तीरथ चंदेल,हेमू दास साहू, विसेसर साहू, पूर्व जनपद अध्यक्ष टिलेश्वर साहू ,युगल सिन्हा, सेठू राम वर्मा सहित आदि ने ज्ञापन में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ओबीसी की जातिगत जनगणना कराए जाने के लिए जनगणना आवेदन में ओबीसी का कालम जोड़े जाने का प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजते हुए ओबीसी महासभा को अवगत कराए जाने, ओबीसी आरक्षण में असंवैधानिक शर्तों को समाप्त करने ,मंडल कमीशन की अनुशंसा को लागू किए जाने, छत्तीसगढ़ में लंबित 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण को लागू करने की मांग की गई है। सदस्यों ने कहा कि मांगों को गंभीरता पूर्वक विचार कर ओबीसी को संख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व सुनिश्चित कर ओबीसी पर किए जा रहे अन्याय पर अंकुश लगाने की मांग की गई। 
मांगों पर समय सीमा में कार्रवाई नहीं होने पर प्रदेश में ओबीसी वर्ग द्वारा चरणबद्ध आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news