राजनांदगांव

नरवा योजना से किसानों के लिए खुली आर्थिक उन्नति की राहें
28-Sep-2021 6:41 PM
नरवा योजना से किसानों के लिए खुली आर्थिक उन्नति की राहें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 28 सितंबर। शासन की सुराजी योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के लिए सस्टेनेबल संरचना विकसित की गई है। नरवा योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के लिए आर्थिक उन्नति की राहें खुली हैं। नरवा योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में न केवल सिंचाई का रकबा बढ़ा है, बल्कि भूजल स्तर में वृद्धि हुई है।

 छत्तीसगढ़ी संस्कृति में जल संग्रहण के लिए नरवा की प्राचीन परंपरा रही है। शासन ने नरवा की परंपरा को आधुनिक परिप्रेक्ष्य में आगे बढ़ाया है। जिले में विभिन्न तरह की नरवा संरचना विकसित की जा रही है। जिले में 659 नरवा में जल संरक्षण एवं संवर्धन का कार्य किया जा रहा है, ताकि किसानों को बारिश के दिनों के बाद खेती-किसानी के लिए पानी की आपूर्ति होती रहे। जीपीएस मैंपिंग से नरवा के चिन्हांकन के बाद नरवा संरचना का निर्माण किया जा रहा है। इसके अंतर्गत विभिन्न तरह के ब्रशवुड, चेकडैम, गेबियन स्ट्रक्चर, परकोलेशन टैंक, गली प्लग, फार्म बंडिंग के कार्य व्यापक पैमाने पर किए जा रहे हैं। राजनांदगांव जिले में चिन्हांकित नरवा की कुल संख्या 659 है। जिले में नरवा की कुल लंबाई 1423.137 किमी है। नरवा का कैचमेंट परिया 289217.46 हेक्टेयर है। अब तक 33 करोड़ 72 लाख रुपए की लागत के 3 हजार 814 कार्य स्वीकृत किए गए हैं।

राजनांदगांव जिले के जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी में चिन्हांकित नरवा की संख्या 29, छुईखदान में संख्या 67, छुरिया में 110, डोंगरगांव में 43, डोंगरगढ़ में 163, खैरागढ़ में 98, मानपुर में 38, मोहला में 70 एवं जनपद पंचायत राजनांदगांव में 41 नरवा चिन्हांकित किए गए हंै। राजनांदगांव जिले के जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी में नरवा की कुल लंबाई 112.07 किमी, छुईखदान में 161.69 किमी, छुरिया में 182.78 किमी, डोंगरगांव नरवा की कुल लंबाई 100.28 किमी, डोंगरगढ़ नरवा की कुल लंबाई 146.41 किमी, खैरागढ़ में नरवा की कुल लंबाई 174.22 किमी, मानपुर में नरवा की कुल लंबाई 175.557 किमी, जनपद पंचायत मोहला में नरवा की कुल लंबाई 176.63 किमी एवं जनपद पंचायत राजनांदगांव में नरवा की कुल लंबाई 193.05 किलोमीटर है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news