राजनांदगांव

शावक संग तेन्दुए के जोड़े की अर्जुनी क्षेत्र में चहल-कदमी
29-Sep-2021 2:54 PM
शावक संग तेन्दुए के जोड़े की अर्जुनी क्षेत्र में चहल-कदमी

नांदगांव से सटे केसला में मिले पदचिन्ह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 सितंबर।
राजनांदगांव शहर के नजदीक अर्जुनी इलाके में तेन्दुआ का एक जोड़ा शावक के साथ चहल-कदमी करता दिखाई दिया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार देर शाम के बाद कुछ लोगों की तेन्दुओं पर नजर पड़ी। एक छोटे शावक को लेकर दो तेन्दुए अलग-अलग क्षेत्रों में ग्रामीणों को नजर आए। आसपास के इलाकों में तेन्दुए की मौजूदगी से दहशत का माहौल है।

बताया जा रहा है कि वन अमला भी मंगलवार देर शाम से सूचना के बाद लगातार तेन्दुआ की खोजबीन कर रहा है। बताया जा रहा है कि तेन्दुए की मौजूदगी पदचिन्ह से स्पष्ट हुआ है। इसके अलावा मल और मूत्र के अंश मिलने के आधार पर वन महकमे ने तेन्दुए की मौजूदगी मानी है। बताया जा रहा है कि डीएफओ गुरुनाथन एन. ने एक उडऩदस्ता को इलाके पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। उडऩदस्ता के डिप्टी रेंजर राजेश साकल्ले के साथ मैदानी अमला तेन्दुओं की तलाश में जुटा हुआ है। अब तक तेन्दुए की ओर से हिंसक घटनाएं नहीं होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि बोरतलाव और डोंगरगढ़ के नजदीक के जंगल से शावक को लेकर तेन्दुए का जोड़ा भटकते अर्जुनी क्षेत्र में दाखिल हुआ है। पिछले 24 घंटे से चहल-कदमी के दौरान तेन्दुए से किसी को नुकसान नहीं हुआ है। वन विभाग ने आसपास के क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news