राजनांदगांव

शिक्षकों की कमी, बच्चों की संख्या हो गई आधी
29-Sep-2021 4:44 PM
शिक्षकों की कमी, बच्चों की संख्या हो गई आधी

एक मात्र शिक्षक भी नशे में आता है स्कूल

ग्रामीणों ने घेरा बीईओ कार्यालय, ताला जडऩे की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 29 सितंबर।
छग-महाराष्ट्र सीमा पर स्थित पेंदलकुही गांव की पूर्व माध्यमिक शाला एक शिक्षकीय शाला हो गई है। इस शाला में शिक्षक की कमी के चलते प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी अब टीसी निकालकर अन्य गांव के शालाओं में प्रवेश ले रहे हैं। पिछले दो वर्ष में इस शाला में बच्चों की दर्ज संख्या घटकर आधी हो गई है। 

विद्यालय में शिक्षकों की पूर्ति नहीं किए जाने से आक्रोशित पेंदलकुही के ग्रामीणों ने सोमवार को सरपंच टेमनलाल कोमरे के नेतृत्व में बीईओ कार्यालय का घेराव करते जल्द से जल्द इस इस विद्यालय में शिक्षकों का पद भरे जाने की मांग की है।

सरपंच टेमनलाल कोमरे ने बताया कि दो वर्ष पूर्व मिडिल स्कूल में बच्चों की दर्ज संख्या 80 से अधिक थी, लेकिन विद्यालय में दो वर्ष से शिक्षकों की कमी के चलते बच्चों की संख्या घटकर आधी से कम हो गई है। 

उन्होंने बताया कि वर्तमान में स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या 40 से कम हो गई है। शिक्षकों के अभाव के चलते इस विद्यालय में पढऩे वाले बच्चे अब आसपास गांव ओटेबांधा व कोरचाटोला में प्रवेश ले रहे हैं। ग्रामीणों ने बीईओ एसके धीवर से भेंटकर अपनी समस्याएं रखते जल्द से जल्द विद्यालय में रिक्त शिक्षकों के पद की पूर्ति करने की मांग की।

 शराबी शिक्षक से बच्चे व ग्रामीण परेशान
ग्राम पंचायत पेंदलकुही मिडिल स्कूल में वर्तमान में एक शिक्षक पदस्थ है। यहां के ग्रामीण इस शिक्षक की कार्यप्रणाली व व्यवहार से खासा परेशान हैं। ग्रामीणों की शिकायत है कि यह शिक्षक भी नशे में स्कूल आता है और पूरे समय शराब के नशे में धुत रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक की कमी के चलते ही वे जैसे-तैसे इस शिक्षक से काम चला रहे हैं, लेकिन शिक्षक के नशे में होने के कारण बच्चों में प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। ग्रामीणों ने इस मामले में बीईओ से जांच करा कर कार्रवाई की मांग की है।

स्कूल में जड़ देंगे ताला
ग्रामीणों ने चेतावनी देते कहा कि यदि मिडिल स्कूल में जल्द से जल्द रिक्त शिक्षकों के पद भरे नहीं गए तो वे मिडिल स्कूल में ताला जड़ देंगे। ग्रामीणों ने कहा कि बिना शिक्षक के स्कूल का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि वे पिछले दो वर्ष से विद्यालय में शिक्षक के पदों को भरे जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी उनकी मांगों को लेकर पूरी तरह उदासीन बने हुए हैं। जिससे उनके बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। 

ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक छन्नी चंदू साहू व ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी से भेंटकर जल्द से जल्द पेदलकुही मिडिल स्कूल की समस्या के निराकरण की मांग की है। 

बीईओ श्री धीवर ने बताया कि पेंदलकुही की समस्या के निरकारण के लिए उच्च कार्यालय व वरिष्ठ अधिकारियों को प्रस्ताव बनार भेज दिया गया है। वर्तमान में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत प्राथमिक शाला ओटेबांधा के एक शिक्षक की नियुक्ति होने तक पेदलकुही में पदस्थ किया गया है। इसके अलावा पेदलकुही हाईस्कूल में पदस्थ शिक्षकों को भी व्यवस्था बनाने के लिए मिडिल स्कूल में पढ़ाने का निर्देश जारी किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news