राजनांदगांव

तीन घंटे में 100 लोगों ने लगवाया कोरोना टीका
29-Sep-2021 5:31 PM
तीन घंटे में 100 लोगों ने लगवाया कोरोना टीका

शहर शत-प्रतिशत टीकाकरण की ओर अग्रसर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 सितंबर।
कोविड-19 से सुरक्षा के लिए राजनांदगांव टीकाकरण महाभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत निगम सीमा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के नेतृत्व में सुरक्षित टीका सुरक्षित परिवार जनअभियान चलाकर कोविड टीकाकरण कराया जा रहा है। जिसमें लोग स्वस्फूर्त होकर उत्साह से टीकाकरण करा रहे हैं। इसी कडी में मंगलवार को वार्ड नं. एक बजरंगपुर नवागांव में मोबाइल मेडिकल युनिट वेन के माध्यम से पार्षद की सक्रियता से 3 घंटे में 100 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाया। 

इस संबंध में नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि वार्ड नं. एक बजरंगपुर नवागांव में मोबाइल मेडिकल यूनिट वेन से वार्डवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। पार्षद की सक्रियता से सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक 3 घंटे में वार्ड के 100 लोगों ने कोरोना टीका लगवाया। अब तक शहर में एक लाख से अधिक लोगो ने टीका का पहला डोज लगाया है और 55 हजार से अधिक लोगों को टीका का दूसरा डोज लग चुका है। इस तरह 76 प्रतिशत से अधिक लोगों में पहला डोज कव्हर हो चुका है और 42 प्रतिशत लोगों को दूसरा डोज का लाभ मिल चुका है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news