राजनांदगांव

भारत बंद का मिला-जुला असर
29-Sep-2021 6:12 PM
भारत बंद का  मिला-जुला असर

पीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 29 सितंबर।
केन्द्र के तीन कृषि कानूनों को वापस लेने व समर्थन मूल्य गारंटी कानून पास करने की मांग को लेकर आहुत भारत बंद का सोमवार को नगर में मिलाजुला असर रहा। 

भारत बंद के आंदोलन को कांग्रेस पार्टी का भी समर्थन मिला, लेकिन जिला किसान संघ के बैनर तले आयोजित बंद नगर में शत-प्रतिशत सफल नहीं हुआ। भाजपा से जुड़े व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानें व व्यवसायिक प्रतिष्ठानें खुली रखी। किसान संघ की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को आयोजित बंद को सफल बनाने के लिए जिला किसान संघ से जुड़े क्षेत्र के किसान साथी पिछले तीन दिनों से आंदोलन को सफल बनाने प्रचार-प्रसार कर रहे थे। रविवार को छग प्रदेश कांग्रेस पार्टी द्वारा भारत बंद को समर्थन करने के बाद इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता भी सडक़ पर आ गए थे। रविवार की शाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक की अगुवाई में बंद को सफल बनाने के लिए आगे आए और सोमवार सुबह भी नगर में घूम-घूमकर  व्यापारियों से बंद की अपील की, लेकिन बंद का नगर में मिलाजुला असर देखा गया। व्यापार व्यवसाय व आवागमन सामान्य दिनों की तरह जारी रहा। सोमवार शाम 4 बजे जिला किसान संघ से जुड़े किसानों ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी के नेतृत्व में केन्द्र के तीन कृषि कानून को वापस लेने व समर्थन मूल्य गारंटी कानून पास करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम पर तहसीलदार एचएन खुंटे को ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान कांग्रेस नेता उदेराम साहू, बेनीप्रसाद साहू, गोपाल पाल, राजकुमार ध्रुव, सुनील ठाकुर, पार्षद मनीष बंसोड़, अविनाश कोमरे, शंकर निषाद, विनोद डेहरिया, मोनू कुरैशी, अजय अग्रवाल, अफसान खान, वैभव परिहार, श्रवण निषाद, राजेन्द्र मंडावी, बंटी बोरकर, लक्षण मंडावी, ज्ञानसिंह मंडावी, मन्नूलाल, रामप्रसाद सलामे, घनश्याम दुघकौरे, पूनाराम, रतीराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से आए किसान बंधु उपस्थित थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news