राजनांदगांव

रासेयो से युवाओं के राष्ट्रसेवा, नेतृत्व और व्यक्तित्व का विकास संभव-आलोक
29-Sep-2021 6:18 PM
रासेयो से युवाओं के राष्ट्रसेवा, नेतृत्व और व्यक्तित्व का विकास संभव-आलोक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 29 सितंबर।
शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल छछानपाहरी में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया। 
राष्ट्रीय सेवा योजना के 52वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर विविध कार्यक्रम एवं खेलकूद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ छछानपाहरी सरपंच ईश्वरीबाई कोमरे के मुख्य आतिथ्य एवं समाजसेवी सुपेत कोमरे व शिक्षक पवन खोब्रागढ़े के विशिष्ट आतिथ्य एवं प्राचार्य अंजली अग्रवाल की अध्यक्षता में हुआ।

राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी आलोक मिलिंद ने स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन व स्वयं सेवकों को स्थापना दिवस के महत्व को विस्तार से बताते कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना में स्वयं सेवक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से नेतृत्व के साथ-साथ अपने व्यक्तित्व का विकास कर देश की प्रगति व उन्नति में योगदान देकर सफल नागरिक बने।

प्राचार्य अंजली अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भाग लेकर अपना सर्वांगीण विकास कर अच्छे नागरिक बनने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि सरपंच ईश्वरीबाई कोमरे ने छात्र-छात्राओं को पूरी लगन के साथ पढ़ाई करने एवं छात्र जीवन में खेलकूद के साथ अच्छे कार्य करते स्कूल का नाम रोशन कर अच्छे चरित्र का निर्माण करने कहा।

खेलकूद के साथ विविध आयोजन
शाला परिसर में कोविड-19 के नियमों का पालन कर स्वयं सेवकों ने ग्रामीण खेलों के साथ-साथ मनोरंजन के लिए उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने क्रमश: रंगोली में प्रथम व द्वितीय फुलेश्वरी मंडावी व टामेश्वरी, मेहंदी में भुनेश्वरी साहू व लेखा, बाल ढूंढों में कोयल मंडावी व करिश्मा साहू, बाल फेंको में अजय कुमार साहू व किशन कुमार, मटका फोड में किशन कुमार व तामेश्वरी, एक मिनट प्रतियोगिता में करिश्मा साहू व बबीता ने स्थान प्राप्त कर स्वस्थ मनोरंजन किया। राष्ट्रीय सेवा योजना एवं शिक्षक पवन खोब्रागढ़े द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। सरपंच ईश्वरीबाई कोमरे एवं समाजसेवी सुपेत कोमरे को स्वयं सेवको एवं प्राचार्य ने स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के शिक्षक हेमेन्द्र ठाकुर, भारती मिलिन्द, स्वयं सेवक कोमलचंद साहू, अजय साहू, किशन कुमार, हिना सलामे, मोहनलाल, विकास, रेखराम, योगेश, रुपशाना, द्रोपती, सुनीता, दिव्या कौशिक एवं स्वयं सेवकों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन व आभार ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी आलोक मिलिंद ने किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news