दन्तेवाड़ा

आम उत्पादक किसानों की आय हो दुगनी- कलेक्टर
29-Sep-2021 9:09 PM
   आम उत्पादक किसानों की आय हो दुगनी- कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 29 सितंबर। जिला उद्योग केंद्र के टास्क फोर्स कमेटी की बैठक कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई। इस बैठक के दौरान आवेदकों को कलेक्टर ने व्यापार की बारीकियों से अवगत कराया।

 उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री, सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के प्रकरणों पर विचार करने हेतु उक्त बैठक आयोजित की गई थी। इस योजना के तहत दंतेवाड़ा जिले को एक जिला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत आम उत्पादन और प्रसंस्करण हेतु चयनित किया गया है। केंद्र और राज्य सरकारों ने दंतेवाड़ा को आम उत्पादन और प्रसंस्करण के क्षेत्र में विशेष कार्य करने हेतु चयनित किया है। जिससे आम उत्पादक किसानों की आय को दोगुना किया जा सके।

इस बैठक के दौरान कलेक्टर ने अमचूर प्रसंस्करण के क्षेत्र में इच्छुक आवेदनों पर गहराई से विचार किया इसके उपरांत आवेदकों को अमचूर निर्माण के क्षेत्र में सफलता प्राप्ति हेतु टिप्स भी दिये। श्री सोनी ने आम से निर्मित खाद्य पदार्थों के प्रसंस्करण से भी अवगत कराया। उन्होंने आम प्रसंस्करण के क्षेत्र में कार्य करने वाले उद्यमियों को हर संभव सहायता दी जाने की प्रतिबद्धता जताई। कलेक्टर ने आम से निर्मित होने वाले विभिन्न खाद्य पदार्थों के प्रसंस्करण हेतु योजना बनाने निर्देशित किया। उन्होंने किसानों से संपर्क कर उन्हें विश्वास में लेने की बात कही। विगत वर्ष में पके आम और  अमचूर विक्रय करने से प्राप्त आय की जानकारी ली जाने की समझाइश दी। इसके उपरांत शासकीय सहायता से आम प्रसंस्करण किये जाने के उपरांत किसानों की आय में बढ़ोत्तरी से किसानों को अवगत कराने के निर्देश दिये।

इस बैठक के दौरान महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र अर्जुन जुर्री, कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र, नारायण साहू, लीड बैंक अधिकारी, तिग्गा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुआकोंडा, बलराम ध्रुव, सहायक संचालक उद्यानिकी डिकेश कुमार, सहायक संचालक कृषि विभाग, श्री पैकरा और सहायक वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र दीप रोशन प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news