राजनांदगांव

मानपुर में संसदीय सचिव मंडावी ने ली शांति समिति की बैठक
30-Sep-2021 3:32 PM
मानपुर में संसदीय सचिव मंडावी ने ली शांति समिति की बैठक

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 30 सितंबर। संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी ने त्यौहारी सीजन पर सुकुन-शांति बनाए रखने के लिए मानपुर इलाके के अलग-अलग समाज के प्रमुखों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक ली।

बैठक में दुर्गा स्थापना एवं दशहरा पर्व में रावण दहन के संबंध में विशेष मार्गदर्शन दिया गया। बैठक में कहा गया कि किसी धार्मिक भावनाओं को बिना आहत किए किसी भी आयोजनकर्ता को धार्मिक कार्यक्रम की स्वतंत्रता है, इसलिए मानपुर में पूर्व में जैसे धार्मिक अनुष्ठान करेंगे तथा इन पर्वों में किसी भी प्रकार के व्यवधान उत्पन्न करने वाले, सोशल मीडिया में भ्रामक या धार्मिक  उन्माद वाला पोस्ट डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इन पर्वों के दौरान कोविड-19 के गाईड लाइन के तहत सभी निर्देशों का पालन किया जाएगा।

बैठक में संसदीय सचिव व मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी हरीश पाटिल, अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व राहुल रजक, तहसीलदार सुरेन्द्र उर्वाश, नायब तहसीलदार उज्जवल साहू, उप निरीक्षक दुवेन्द्र सिंह, मानपुर सरपंच हरीश लाटिया, आजम शाह मंडावी, राजू टांडिया, मदन साहू, भोजेश शाह मंडावी, दिनेश शाह मंडावी, जिला पंचायत सदस्य राधिका अंधारे, जनपद सदस्य रेणु टांडिया एवं ग्रामीणजन शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news