राजनांदगांव

टेबल टेनिस खेलकर खिलाडिय़ों का किया उत्साहवर्धन
30-Sep-2021 4:59 PM
टेबल टेनिस खेलकर खिलाडिय़ों का किया उत्साहवर्धन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 30 सितंबर।
कलेक्टर एवं दिग्विजय स्टेडियम समिति के अध्यक्ष तारन प्रकाश सिन्हा ने बुधवार को दिग्विजय स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने दिग्विजय स्टेडियम में प्रारंभ टेबल टेनिस प्रशिक्षण शिविर का अवलोकन किया। उन्होंने स्वयं टेबल टेनिस खेलकर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। 

कलेक्टर ने स्टेडियम परिसर में प्रारंभ होने वाली उपनिरीक्षक भर्ती के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा प्रशिक्षण शिविर कक्ष का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित होनी चाहिए। शिविर का संचालन कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए करें। उन्होंने स्टेडियम प्रबंधक रणविजय प्रताप सिंह को स्टेडियम परिसर में खिलाडिय़ों एवं प्रशिक्षार्थियों के पेयजल के लिए वॉटर कूलर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस सूबेदार, उप निरीक्षक, प्लाटून कमांडर भर्ती के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा प्रशिक्षण को 1 अक्टूबर 2021 से प्रारंभ करें। उन्होंने संयुक्त कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह और डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी गिरीश रामटेके को अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अतिरिक्त व्यवस्था दिग्विजय स्टेडियम में करने के निर्देश दिए। इस दौरान टेबल टेनिस कोच सुधीर शेंडे एवं ममता मिश्रा, क्रिकेट कोच देवेन्द्र सिंह ठाकुर उपस्थित थे। 

स्कूल को वॉटर पु्रफ , साफ-सफाई एवं साज-सज्जा करें
कलेक्टर सिन्हा ने सर्वेश्वर दास नगर पालिक निगम स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल को वॉटर पु्रफ करने, साफ-सफाई एवं साज-सज्जा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा। 
उन्होंने मिनी किचन एवं डायनिंग एरिया का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि टेबल और कुर्सिया व्यवस्थित रखवाएं। बच्चों के हाथ धोने के लिए वाश बेसिन तथा अन्य सुविधाएं होनी चाहिए। उन्होंने शौचालय क्षेत्र में समतलीकरण करने एवं निर्माण तथा मरम्मत कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर निगम आयुक्त  आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम मुकेश रावटे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

तहसील न्यायालय का निरीक्षण
कलेक्टर सिन्हा ने अनुविभागीय एवं तहसील न्यायालय राजनांदगांव में प्रकरणों का निरीक्षण किया। उन्होंने कोर्ट में नामांकन, सीमांकन, बंटवारा सहित अन्य राजस्व प्रकरणों की जांच की। उन्होंने लंबित प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हितग्राहियों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने पक्षकारों से चर्चा की। इस अवसर पर एसडीएम राजनांदगांव मुकेश रावटे, तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण 
कलेक्टर सिन्हा ने कलेक्टोरेट स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम एवं अन्य स्टाफ उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news