राजनांदगांव

मोहला के प्रतिभावान बच्चे हुए सम्मानित
30-Sep-2021 5:28 PM
मोहला के प्रतिभावान बच्चे हुए सम्मानित

राजनांदगांव, 30 सितंबर। विकासखंड मोहला में विकासखंड स्तरीय पढ़ई तुंहर दुआर अभियान 2.0 अंतर्गत पठन कौशल, गणितीय कौशल एवं हस्त पुस्तिका निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विकासखंड के कुल 34 संकुल केंद्र से 7 जोन के प्राथमिक शाला के चयनित बच्चे शामिल हुए। कार्यक्रम में अतिथि गमीता लोन्हारे उपाध्यक्ष जनपद पंचायत मोहला रही। इसके अलावा विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार देवांगन एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक खोमलाल वर्मा भी शामिल हुए।

सीएसी केवल साहू ने बताया कि प्रत्येक प्रतियोगिता को पहली से तीसरी एवं चौथी से पांचवी तक के बच्चों के लिए दो स्तर में बांटा गया था। पठन कौशल में कक्षा पहली से तीसरी तक के बच्चों को धाराप्रवाह पढऩे कहा गया। चौथी से पांचवी तक के बच्चों को चिन्हों का प्रयोग करते पाठ पढऩे दिया गया। लेखन कौशल में भी प्रथम स्तर के बच्चों को देखकर लिखने और द्वितीय स्तर के बच्चों को श्रुतिलेखन कराया गया।  गणित कौशल के तहत जोडऩे-घटाने की संक्रियाएं प्रथम स्तर को एवं द्वितीय स्तर के बच्चों को गुणा-भाग की संक्रिया दी गई। 

चयनित बच्चों को अतिथि गमिता लोन्हारे एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहला द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। समस्त प्रतिभागी बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु सम्मिलित होने का प्रमाण पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम में निर्णायक जसवंत मंडावी, दुकालूराम रावटे, अनिल साहू, कल्याण दास, अलका हिरवानी, भावना जयसवाल, श्यामधर टंडन, नमिता कोमरे, संकुल समन्वयक केवल साहू आदि टीम को बधाई दी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news