राजनांदगांव

योजनाओं से जन-जन तक लाभ पहुंचा रही राज्य सरकार- अभिमन्यु
30-Sep-2021 5:29 PM
योजनाओं से जन-जन तक लाभ पहुंचा रही राज्य सरकार- अभिमन्यु

कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए युवा नेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 30 सितंबर।
गंडई ब्लॉक के कांग्रेसियों ने गत् दिनों कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन में युवा नेता अभिमन्यु मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान श्री मिश्रा के सहयोगी कार्यकर्ता भी शामिल थे।
सम्मेलन में क्षेत्र में आगामी चुनाव को लेकर वर्तमान गतिविधियों, राजनीति में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा युवा कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे अभियान तथा कार्यक्रमों के संबंध में चर्चा की गई। 

श्री मिश्रा ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सहित युवा कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम यंग इंडिया के बोल व एक बूथ-दस यूथ अभियान के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार अपनी योजनाओं द्वारा जन-जन को लाभ पहुंचाने का कार्य किया है। साथ ही युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेश प्रभारी एकता ठाकुर व प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी के निर्देशानुसार व उपस्थिति में प्रदेशभर सहित राजनांदगांव जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जिले में भी चुनावी बिगुल फूंक दिया है। 

उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस के कार्यक्रम यंग इंडिया के बोल एवं एक बूथ-दस यूथ एक सामान्य से कार्यकर्ता को भी संगठन से सीधे जुडऩे का मौका देता है, जहां एक ओर यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से एक कार्यकर्ता अपने बोलने की क्षमता के आधार पर सीधा राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकता है। वहीं जमीनी कार्य करने वाला कार्यकर्ता एक बूथ-दस यूथ अभियान के जरिये अपनी प्रतिभा दिखा सकता है।

सम्मेलन में धर्मराज ताम्रकार, विश्वराज ताम्रकार, प्रफुल्ल, सुधांशु झा, निहाल, महेंद्र, सूरज यादव, दीपक यादव, हेमंत सोनी, दिलावर खान, पंचराम यदु, शिवेंद्र नामदेव, हरि सेन, राधेश्याम यादव, मैनु दीन सोलंकी,  अखिल मिश्रा, मनेन्द्र सोनी, ओमप्रकाश यादव, रंजीत रजक, अखमल खान, मगन सोनी आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news