राजनांदगांव

दो युवतियों की फैंसिंग तार के करंट में झुलसने से मौत, आरोपी गिरफ्तार
02-Oct-2021 2:03 PM
दो युवतियों की फैंसिंग तार के करंट में झुलसने से मौत, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अक्टूबर।
डोंगरगढ़ क्षेत्र के घोटिया की दो युवतियों के लिए शुक्रवार की सुबह काल साबित हुआ। रोज की तरह सैर करने निकली दोनों युवतियों की गैर कानूनी तरीके से फैंसिंग तार में दौड़ती करंट की चपेट में आने दर्दनाक मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक घोटिया की रहने वाली टिकेश्वरी रजक और लिलेश मंडावी सुबह सैर करने के लिए घर से निकली। वापसी के दौरान नारद छेदैया नामक व्यक्ति के खेत के सामने एकाएक कुछ आवाज सुनकर दोनों खेत की ओर दौड़ी। इसी बीच फैंसिंग तार में दौड़ते करंट में पहले टिकेश्वरी रजक झुलस गई। उसे बचाने की कोशिश में लिलेश मंडावी को अपनी जान गंवानी पड़ी। गांव के युवा-युवती रोजाना बड़ी संख्या में सैर करने के लिए निकलते हैं। टिकेश्वरी और लिलेश भी कुछ युवतियों के साथ अलग-अलग टोली में सैर करने निकली थी। दोनों को एकाएक करंट से झुलसते देखकर अन्य युवतियों ने युवकों को मदद के लिए आवाज दी। इस दौरान पूरे गांव में घटनाक्रम की खबर तेजी से फैल गई।

मिली जानकारी के मुताबिक खेत मालिक नारद छेदैया हादसे से बचने के इरादे से फैंसिंग तार को निकालने की कोशिश में था। इससे पहले युवक-युवतियों ने उसे पकड़ लिया। इधर मोहारा पुलिस चौकी प्रभारी दिनेश यादव ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। घटना के कुछ घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि फैंसिंग तार में आरोपी ने अवैध रूप से बिजली सप्लाई की थी। इसके पीछे खेत को जंगली सूअरों के उत्पात से बचाना एक प्रमुख वजह बताया जा रहा है। इस हादसे के बाद गांव में मातम छा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news