राजनांदगांव

मेयर-आयुक्त ने किया वृद्धजनों का सम्मान
03-Oct-2021 7:40 PM
  मेयर-आयुक्त ने किया वृद्धजनों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 3 अक्टूबर। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर नगर निगम व समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम में एक संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महापौर हेमा सुदेश देशमुख एवं नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने वृद्धिजनों का सम्मान किया।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती देशमुख ने अपने उद्बोधन अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस की शुभकामनाएं देते कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हम आज इस शुभ अवसर पर वृद्धजनों का सम्मान कर रहे हैं। हमें आज ही के दिन नहीं वरन हर दिन इनका सम्मान करना है। वृद्धजन पीपल की वृक्ष की तरह होते हैं और इनके आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन से हम फलते-फूलते हैं। बुजुर्ग  ही परिवार की नींव होते हैं। उनके आशीर्वाद से ही परिवार सुखी रहता है।

नगर निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि बुजुर्गों  के बगर हमारा जीवन अधूरा है। इनके सहारे ही हम अपने जीवन मेें आगे बढ़ते हैं और इनके मार्गदर्शन तथा आशीर्वाद से उन्नति करते हैं। इनका बिना हमारा जीवन अधूरा है। उन्होंने बुजुर्गों से निवेदन करते कहा कि आप लोगों की जो भी समस्या होगी, उसे आप महापौर एवं पार्षद के माध्यम से स्वयं अवगत करा सकते हैं। जिसका शीघ्रता से निराकरण किया जाएगा।

कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा उपस्थित वृद्धजनों सहित नगर निगम के बुर्जुग पार्षद बैनाबाई टुरहाटे, नामांकित पार्षद एजाजूल रहमान व मामराज अग्रवाल का शाल व श्रीफल से सम्मान किया गया। इस अवसर पर शासकीय कला पथक दल द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम में स्वागत भाषण उप संचालक बीएल ठाकुर व आभार प्रदर्शन समाज कल्याण अधिकारी भूपेन्द्र वाडेकर ने किया।

 इस अवसर पर बैनाबाई टुरहाटे, मधुकर वंजारी, भागचंद साहू, विनय झा, गणेश पवार, राजा तिवारी, सिद्धार्थ डोंगरे, पूर्णिमा नागदेवे, शरद पटेल, दुलारीबाई साहू, ऋषि शास्त्री, संजय रजक, एजाजूल रहमान, मामराज अग्रवाल, प्रभात गुप्ता, प्रतिमा बंजारे, अवधेश प्रजापति, सचिन टुरहाटे उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news