राजनांदगांव

सुख-दुख में सदैव साथ खड़ा रहूंगा- अभिषेक
03-Oct-2021 7:43 PM
 सुख-दुख में सदैव साथ  खड़ा रहूंगा- अभिषेक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 3 अक्टूबर। डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम जटकन्हार में आज पंचवर्षीय आदिवासी कंवर समाज का पंचवर्षीय महासभा का आयोजन किया गया। महासभा में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोगों ने हिस्सा लिया, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का आभार व्यक्त किया गया।

आदिवासी समाज के मुखिया रामजी और अन्य वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि कंवर आदिवासी समाज के हर कार्य को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने संजीदगी से पूरा किया। वह हमारी हर मांग पर तुरंत सहमति दिया करते थे। उन्होंने डॉ. सिंह का समाज के उत्थान में सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय में आदिवासी कंवर समाज के छात्र-छात्राओं के पढऩे की सुविधा के लिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने 30 लाख रुपए सामाजिक भवन निर्माण हेतु प्रदान किए थे। उक्त भवन बनकर तैयार है। जिसका लोकार्पण आने वाले दिनों में किया जाएगा।

पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने आदिवासी कंवर समाज के संस्कृति और सभ्यता के विकास में समाज के लोगों की भूमिका की प्रशंसा करते कहा कि समाज की गतिविधियों से हमेशा ही प्रभावित रहते हैं। वे समाज की सेवा हेतु सदैव तत्पर रहेंगे और सुख-दुख में सदैव ही साथ खड़े रहेंगे।

इस दौरान आत्माराम चंद्रवंशी,  विनोद खांडेकर, विजेंद्र ठाकुर, अमित जैन, राजेश शामकर, जैन मेश्राम, वीरेंद्र सोनी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news