राजनांदगांव

गांधी के आदर्श व विचार हर युग व हर स्थान में प्रासंगिक- मानिकपुरी
04-Oct-2021 4:46 PM
गांधी के आदर्श व विचार हर युग व हर स्थान में प्रासंगिक- मानिकपुरी

गांधी व शास्त्री के बताए मार्गों पर चलने का लिया संकल्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबागढ़ चौकी, 4 अक्टूबर।
ब्लॉक मुख्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाई। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने महात्मा गांधी व शास्त्री का पुण्य स्मरण करते हुए कहा कि गांधी जी के विचार हर युग व हर स्थान में प्रासंािगक है। स्वाधीनता आंदोलन के इस महान नेता व बलिदानी नेताओ के योदगान को देश कभी भूल नहीं पाएगा। कांग्रेसजनो ने पार्टी की मजबूती के लिए गांधी व शास्त्री के आदर्शो ंव उनके बताए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया। 

ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने नगर के वार्ड 3 बस स्टैंड में महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर प्रार्थना सभा च जयंती समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी की अध्यक्षता व जिला पंचायत सदस्य बिरेन्द्र मसिया के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। 

ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने भारत वर्ष की आजादी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के योगदान व उनके जीवन दर्शन तथा उनके आदर्शों की जानकारी देते हुए पार्टी की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं को बलिदानी नेताओं के आदर्शों व उनके बताए मार्गों पर चलने का संकल्प दिलाया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news