राजनांदगांव

कोरोना वॉरियर्स का कांग्रेसियों ने किया सम्मान
04-Oct-2021 4:47 PM
कोरोना वॉरियर्स का कांग्रेसियों ने किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबागढ़ चौकी, 4 अक्टूबर।
  कोविड 19 कोरोना संक्रमण काल के प्रथम व दूसरे लहर में अपनी जान जोखिम में डालकर लोगो की जीवनरक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने वाले फं्रटलाईन वर्कर डॉक्टर, नर्सेस, लैब टैक्नीशियन एवं चिकित्सा स्टाफ सहित नगर में स्वच्छता का बीड़ा उठाने वाली स्वच्छता दीदियों को स्थानीय विधायक एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने सम्मानित किया और उनकी सेवाओं के लिए आभार जताते हुए कहा कि महामारी के दौरान आपकी सेवाओं व लोगों की जीवनरक्षा में दिए गए योगदान को समाज हमेशा याद रखेगा। 

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने कोरोना फ्रंटलाईन वर्करों का सम्मान किया। कार्यक्रम खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू के मुख्य आतिथ्य में हुआ। नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में आयोजित सम्मान समारोह के शुभारंभ में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी के आयोजन के उद्देश्य को समाने रखते हुए कहा कि कोरोना के प्रथम व दूसरी लहर के दौरान जंहा इंसान को इंसान से ही दूरी बनाए रखने का गाइडलाईन था एैसे संकट के दौरान फं्रटलाईन कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर, नर्सेस एवं स्वास्थ्य एवं चिकित्सा कर्मियों ने अपने प्राणो की परवाह किए बगैर व अपने घर परिवार से दूर रहकर पूरे समय मानवता की रक्षा के लिए अपने अपने चिकित्सीय धर्म व सेवा में डटे रहे। मानवता की सेवा में फ्रंटलाइन वर्करो के योगदान को संपूर्ण मानव समाज कभी भूल नहीं पाएगा।

कार्यक्रम में विधायक श्रीमती साहू ने सामुदायिक सवस्थ्य केन्द्र में पदस्थ सभी चिकित्सकों एवं एक दर्जन अन्य चिकित्सा कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी व आभार ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष रमेश त्रिपाठी ने किया। 

नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन में मरीजों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए गांधी व शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर विधायक छन्नी चंदू साहू ने ठंडा व गर्म पानी के फ्रीजर मषीन का लोकार्पण किया। 
जानकारी दी गई कि ठंडा व गर्म पानी का फ्रीजर नगर पंचायत के एल्डरमेन गोलू कुरैशी द्वारा प्रदान किया गया है। विधायक श्रीमती साहू ने इस सुविधा को शनिवार को अस्पताल में मरीजो व स्टाप के लिए समर्पित किया। इस दौरान विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों की सुविधाओं के लिए जल्द ही अस्पताल को नई एंबुलैंस भी प्रदान किया जाएगा।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news