राजनांदगांव

युगांतर में गांधी-शास्त्री जयंती मनी
05-Oct-2021 6:29 PM
युगांतर में गांधी-शास्त्री जयंती मनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 अक्टूबर।
युगांतर पब्लिक स्कूल में गाँधी और शास्त्री जयंती संस्था के प्राचार्य, चेयरमैन सुरेश अग्रवाल एवं एकेडमिक हेड शैलजा एम नायर की उपस्थिति में मनाई गई। इस दौरान अतिथियों के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के तैल्य-चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। 

इस उपलक्ष्य में आयोजित प्रार्थना सभा में गाँधी जी के प्रिय भजनों का गान किया गया। इनमें वैष्णव जन ते तेने कहिए, रघुपति राघव राजा राम प्रमुख रहे। विद्यार्थियों ने अपनी कविता एवं भाषण के माध्यम से शानदार प्रस्तुतियाँ दीं। इनमें मृणनयनी भंडारकर, खुशी बया, श्रेयांक साहू, मृणालिनी रेड्डी, अभिषेक दास, अभिनव साहू, दीप्ति मानकर, भूमि अग्रवाल, अरविंद अनंत, गीतांजलि ठाकुर, शिवम महावर, प्रगति मजमुदार, श्रुति साहू, स्वस्तिका शर्मा, युवराज चौहान, महिमा हलदर, सार्थक वैष्णव, कार्तिक नायर की प्रस्तुतियाँ सराहनीय रही। सभी विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से गाँधी जी एवं शास्त्री जी के पद-चिहों पर चलने का संकल्प लिया।       

इस कड़ी में चेयरमैन सुरेश अग्रवाल ने कहा कि महात्मा गांधी जी और शास्त्री जी का पूरा जीवन प्रेरणादाई है। उन्होंने आगे कहा कि संस्था में इस तरह का रचनात्मक आयोजन से विद्यार्थियों को नई प्रेरणा मिलती है। उन्होंने विद्यार्थियों को मंच में विचारों के  प्रस्तुतिकरण के समय प्रसंग परिवर्तन करने की कला भी बताई। प्राचार्य ने भी सभी विद्यार्थियों को गांधी जी एवं शास्त्री जी के पद-चिंहों में चलने का आव्हान किया। प्रार्थना-सभा के अंत में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों के द्वारा महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी के तैल्य-चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news