राजनांदगांव

पुलिस का ढीला रवैया और देर से एफआईआर कवर्धा हिंसा की असल वजह- अभिषेक
08-Oct-2021 2:40 PM
पुलिस का ढीला रवैया और देर से एफआईआर कवर्धा हिंसा की असल वजह- अभिषेक

एडीजी समेत अफसरों पर राजनीति करने का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 अक्टूबर।
कवर्धा में हुए हिंसा को लेकर राजनांदगांव के पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने खुलकर घटना के लिए पुलिस के ढीले रूख और देर से एफआईआर दर्ज करने को असल वजह बताते कहा कि दो पक्षों के बीच शुरू हुए विवाद का पटाक्षेप मौके पर ही किया जा सकता था। पुलिस की लापरवाही से एक शांत शहर हिंसाग्रस्त वातावरण में चला गया। अब पुलिस अपनी कारगुजारियों को छुपाने के लिए एकतरफा भाजपा नेताओं पर मामला बना रही है। 

कवर्धा पुलिस द्वारा अपने ऊपर दर्ज किए गए आपराधिक प्रकरण को लेकर श्री सिंह ने कहा कि पुलिस जानबूझकर एकपक्षीय कार्रवाई कर रही है। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि पुलिस दो समुदाय के बीच छिड़े विवाद को सही तरीके से संभालने में नाकाम रही है। 
‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा करते श्री सिंह ने कहा कि 3 अक्टूबर से शुरू हुए झंडा लगाने की घटना में पुलिस तमाशबीन होकर खड़ी रही। सिंह का आरोप है कि एक विशेष वर्ग द्वारा झंडा लगाने के दौरान थाना प्रभारी ने ही दुर्गेश नामक युवक को बुलाया। जिसके चलते एक वर्ग ने युवक की बेदम पिटाई कर दी। 

श्री सिंह ने कहा कि कवर्धा शहर को सोची समझी रणनीति के तहत ही सांप्रदायिक झगड़े में झोंका गया। पुलिस यदि तत्परता दिखाते कार्रवाई करती तो आज हालात भयावह नही होते। 
पूर्व सांसद का आरोप है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एडीजी अब पूरे मामले में पुलिस की नाकामियों को छुपाने के लिए भाजपा को दोषी ठहरा रहे है। पुलिस ने लाठीचार्ज कर भी लोगों को भडक़ने के लिए विवश किया। श्री सिंह ने कहा कि कवर्धा का इतिहास हमेशा से भाई-चारा की संस्कृति का रहा है। दो पक्षों को आपस में भिडऩे के लिए एक कृत्रिम माहौल बनाया गया। 

‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में श्री सिंह ने कहा कि किसी भी विवाद का हल तुरंत कदम उठाना ही एकमात्र सशक्त जरिया है। पुलिस की कमजोरी से शहर जल गया। 
उन्होंने ‘छत्तीसगढ़’ अखबार के माध्यम से कवर्धा के बांशिदों से अपील में कहा कि सयंम रखकर शांति का माहौल बनाए। किसी भी तरह के भ्रामक तथ्यों पर ध्यान न दें। खुद पर एफआईआर दर्ज पर उन्होंने कहा कि मीडिया के जरिए जानकारी मिली है। पुलिस की ओर से अब तक कोई जानकारी नहीं पहुंची है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news