राजनांदगांव

उपसरपंच पर कार्रवाई के लिए एकजुट हुआ सचिव संघ
11-Oct-2021 2:55 PM
उपसरपंच पर कार्रवाई के लिए एकजुट हुआ सचिव संघ

 

भंवरमरा उपसरपंच हत्या के प्रयास का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अक्टूबर।
भंवरमरा उप सरपंच के खिलाफ पंचायत सचिवों ने अपने सहकर्मी पर हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाते प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सोमवार को पंचायत  सचिव संघ ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन में उपसरपंच दिलीप साहू पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। यह मामला मोखला के रहने वाले त्रिदेव निर्मलकर पर 8 अक्टूबर को एसडीएम की मौजूदगी में उपसरपंच द्वारा गला दबाने और चाकू निकालने की घटना से जुड़ा हुआ है।

सचिव संघ का आरोप है कि पूर्व में भी उप सरपंच दिलीप साहू द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस मामले की शिकायत सुरगी पुलिस चौकी में दर्ज है। सिटी कोतवाली राजनांदगांव द्वारा एफआईआर पंजीबद्ध किया गया, परन्तु सिटी कोतवाली द्वाररा पर्याप्त धारा दिलीप साहू के ऊपर नहीं लगाई गई है और न उसे गिरफ्तार किया गया है। इसके पूर्व भी अन्य पंचायतों में सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, तकनीकी सहायक के ऊपर इस प्रकार की घटनाएं होती  रही है एवं उचित कार्रवाई नहीं होने के कारण इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति हो रही है, जिसके कारण ग्राम पंचायतों का कार्य बाधित हो रहा है।

संघ ने उपसरपंच दिलीप साहू के ऊपर आवश्यक धारा लगाते गिरफ्तारी की कार्रवाई करने की मांग की।  वहीं 24 घंटे में संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई नहीं होने पर संघ द्वारा कल 12 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन काम बंदद कलम बंद धरना/हड़ताल  कलेक्टोरेट परिसर एटीएम के सामने ओवरब्रिजज के नीचे किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news