राजनांदगांव

कांग्रेसियों ने मौन व्रत रखकर किया प्रदर्शन
13-Oct-2021 7:04 PM
कांग्रेसियों ने मौन व्रत रखकर किया प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबागढ़ चौकी, 13 अक्टूबर। शांतिपूर्ण ढंग से अपने अधिकारों की रक्षा व मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों को लखीमपुर खीरी में वाहनों से कुचला जाना लोकतंत्र की हत्या है और संविधान से मिले अधिकरों को हनन करना है। उक्त बातें ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने सोमवार को आयोजित भाजपा के खिलाफ  विरोध प्रदर्शन के दौरान कही।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा व उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की बर्खास्तगी की मांग को लेकर मौन व्रत रखकर भाजपा के खिलाफ  विरोध प्रदर्शन किया।

ब्लॉक मुख्यालय में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक अस्पताल तिराहा में भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किया। तत्पश्चात ब्लॉक अध्यक्ष श्री मानिकपुरी ने भाजपा पर प्रहार करते कहा कि किसी आंदोलन को कुचलने के लिए हिंसा व नागरिकों की हत्या करना संविधान में दिए गए मौलिक अधिकरों का हनन है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में इस तरह की घटना को बर्दास्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने लखीमपुर खीरी में हुई घटना के लिए केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा व यूपी की योगी सरकार की बर्खास्तगी की मांग की।

मौनव्रत प्रदर्शन के दौरान अवधेश त्रिपाठी, रमेश त्रिपाठी, रामेन्द्र गोआर्य, जसवंत साहू, उदेराम साहू, बेनीप्रसाद साहू, श्यामसुंदर लाटा, चंद्रप्रकाश दखने, पार्षद अविनाश कोमरे, मनीष बंसोड, शंकर निषाद, मुकेश सिन्हा, शमीमुद्दीन कुरैशी, छगन बंजारे, अनिल महोबिया, अजय अग्रवाल, विनोद डेहरिया, प्रमोद ठलाल, मोनू कुरैशी, राजेन्द्र मंडावी, अफसान खान, साजिद रहमानी, योगेन्द्र मिश्रा, रवि हेनरी, अफसान खान, पन्ना कुंजाम, रामू यादव, अमन डोंगरे, वैभव परिहार, ओकार बारसागढे, पिन्टू तिवारी  सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news