राजनांदगांव

प्लास्टिक मुक्त अभियान चला
26-Oct-2021 5:27 PM
प्लास्टिक मुक्त अभियान चला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 26 अक्टूबर।
ग्राम साल्हेवारा में नवीन महाविद्यालय के छात्रों ने अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता संबंधी संदेश दिया।
मिली जानकारी के अनुसार साल्हेवारा नवीन महाविद्यालय के छात्रों ने अमृत महोत्सव मनाते ग्राम पंचायत, बस स्टैंड, महाकाल चौक, आयुर्वेद औषधालय एवं अन्य जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाया। छात्रों ने मार्गों में पड़े कचरों, प्लास्टिक की थैलियां, वेस्ट मटेरियल को झाड़ू लगाते डस्टबिन में डालकर स्वच्छता का संदेश देते नागरिकों को जागरूक करने का प्रयास किया।

छात्रों ने लोगों को जागरूक करते बताया कि प्लास्टिक कुछ खास तरह के रसायनों से लिकर बना होता है, जिसको किसी भी तरह से समाप्त कर पाना असंभव है। पहला अगर हम इसे जमीन में गाड़ दें तो ये एक हजार वर्षों तक गलता नहीं है और जलाते हैं  तो इसके रसायन हवा में मिलकर हमारे वायुमंडल के साथ हमारे ओजोन परत को भी नुकसान पहुंचाती है और आज देश में जल प्रदूषण में सबसे बड़ा हाथ प्लास्टिक का ही है, इसलिए जितना हो सके प्लास्टिक के उपयोग से दूरी बनाए। यदि संभव हो तो पूर्ण रूप से इसके उपयोग को बंद कर घर से एक थैली लेकर ही समान लेने निकला करें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news