राजनांदगांव

गायब शिक्षकों पर कार्रवाई की अनुशंसा
28-Oct-2021 3:03 PM
गायब शिक्षकों पर कार्रवाई की अनुशंसा

एबीईओ की संयुक्त टीम का सघन दौरा

राजनांदगांव, 28 अक्टूबर। छुईखदान के अंतिम छोर पर बसा वनांचल क्षेत्र बकरकट्टा, कुम्हरवाड़ा संकुल के विभिन्न स्कूलों का  दौरा एबीईओ की संयुक्त टीम द्वारा किया गया। जिसमें कई शिक्षक शाला से गायब  मिले।

एबीईओ गिरेन्द्र कुमार सुधाकर, वंदना मिश्रा एवं बीआरपी दिलीप भारती की संयुक्त टीम की छापामार कार्रवाई में कई शिक्षक शाला से गायब मिले। लगातार मिल रहे शिकायत के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों के आकस्मिक निरीक्षण से शिक्षकों में हडक़ंप मचा हुआ है। टीम द्वारा मध्यप्रदेश सीमा से लगा हुआ ग्राम गाताभर्री, समुन्दपानी, नवागांव, खामही, तेंदुभाठा,  बकरकट्टा  के प्राथमिक, माध्यमिक शाला का शिक्षा गुणवत्ता का हाल जाना। तेंदुभाठा के  प्राथमिक शाला के बच्चों के जवाब से अधिकारीगण सन्तुष्ट हुए। शिक्षकों को कक्षा पांचवी के सभी बच्चों से नवोदय परीक्षा की फार्म भरने एवं तैयारी करवाने के निर्देश दिए। पात्र बच्चों का छात्रवृत्ति पोर्टल में पंजीयन करने, शाला परिसर की साफ-सफाई पर ध्यान देने, पंजियों को अद्यतन करने, शाला समय का पालन करने निर्देश दिया गया। आकस्मिक निरीक्षण में वहीं कई शालाओं में कमी पाई गई है, जिसे सुधार करने निर्देशित किया गया। हाथीझोला का शाला बंद पाया गया। वहीं समुंदपानी, नवागांव के  तोरणलाल साहू, कृष्णा गोटे सहायक  शिक्षक गायब मिले। जिनको कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। जवाब संतोषप्रद नहीं होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news