राजनांदगांव

आजादी का अमृत महोत्सव: विद्यार्थियों ने निकाली रैली
28-Oct-2021 4:22 PM
आजादी का अमृत महोत्सव: विद्यार्थियों ने निकाली रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अक्टूबर।
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव एवं शासकीय नवीन महाविद्यालय ठेलकाडीह के संयुक्त तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्यारेलाल सिंह ठाकुर के सेमरादैहान में रैली का आयोजन किया गया। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के इतिहास विभाग, एनसीसी, एनएसएस तथा शासकीय नवीन महाविद्यालय, ठेलकाडीह के एनएसएस के छात्र-छात्राओं द्वारा ग्रामवासियों के सहयोग से रैली का आयोजन किया गया। रैली में छात्र-छात्राओं एवं ग्रामवासियों द्वारा प्यारेलाल सिंह अमर रहे के नारे लगाए गए।

श्रद्धांजलि सभा के मुख्य अतिथि डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल तथा अध्यक्ष जनपद पंचायत के सभापति ओमप्रकाश साहू थे। विशिष्ट अतिथि ठाकुर प्यारेलाल सिंह के पौत्र आशीष सिंह, ठेलकाडीह महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा, इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र सिंह, विनोदनी लहरे एवं सरपंच रमेश ठाकुर थे। कार्यक्रम का प्रारंभ ठाकुर प्यारेलाल सिंह के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा ने कहा कि ठाकुर साहब  असिमित प्रतिभा के धनी थे, वे एक अच्छे वकील के साथ-साथ क्रिकेट एवं फुटबॉल के भी अच्छे खिलाड़ी थे। ठाकुर साहब की सक्रियता छात्र जीवन से ही था।

डॉ. शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय आंदोलन के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में ठाकुर साहब का महत्वपूर्ण योगदान था। राजनांदगांव मिल मजदूर आंदोलन में उनके नेतृत्व में जिस प्रकार मजदूरी की विजय हुई थी, वह इतिहास में अविस्मरणीय रूप से अंकित है।

ठाकुर प्यारेलाल सिंह के पौत्र आशीष सिंह ने कहा कि दादाजी का जीवन सादगी पूर्ण था, छत्तीसगढ़ में सहकारी आंदोलन का श्रेय ठाकुर साहब को जाता है। भुनेश्वर बघेल ने कहा कि ठाकुर साहब के कार्यो से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए, उन्होंने जो कार्य किया, वह निसंदेह प्रेरणादायक है, इसलिए उन्हें त्यागमूर्ति की उपाधि प्रदान की गई थी। ग्रामीणों को ठाकुर साहब के आदर्शों का पालन करना चाहिए।

कार्यक्रम में दिग्विजय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बीएन मेश्राम के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। जिसमें एनसीसी अधिकारी प्रो. हीरेन्द्र बहादुर ठाकुर, प्रो.विकास कांडे, क्रीड़ाधिकारी अरूण चौधरी, ठेलकाडीह के एनएसएस अधिकारी लालचंद सिन्हा, प्रो. विनय मसियारे सहित समस्त गांववासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ठाकुर प्यारेलाल सिंह के पौत्र देवेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा किया गया। अंत में दिग्विजय महाविद्यापलय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया तथा समस्त ग्रामवासियों को शत-प्रतिशत् मतदान हेतु शपथ दिलाई गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news