राजनांदगांव

कलेक्टर ने शिक्षिकाओं को किया प्रोत्साहित
28-Oct-2021 4:23 PM
कलेक्टर ने शिक्षिकाओं को किया प्रोत्साहित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अक्टूबर।
मानपुर विकासखंड के ग्राम पंचाल फडक़ी के प्राथमिक विद्यालय अन्य विद्यालयों के लिए प्रेरणास्रोत है। यहां की शिक्षिकाएं बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा दे रही है। वहीं कम्प्यूटर की व्यवस्था कर तकनीकी ज्ञान भी बच्चों को दिया जा रहा है। शिक्षिकाओं द्वारा मध्यान्ह भोजन के लिए साग-सब्जी का उत्पादन विद्यालय परिसर में ही किया जाता है। जिससे बच्चों को ताजा और पौष्टिक भोजन मिल रहा है। स्कूल कक्षा की दीवारों में शिक्षिकाओं ने स्वयं ज्ञान-विज्ञान से संबंधित चित्रकारी की है।

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा बुधवार को मानपुर विकासखंड के ग्राम पंचाल फडक़ी के प्राथमिक शाला पहुंचे और वहां की व्यवस्था को देखकर बहुत प्रभावित हुए। उन्होंने स्कूल की व्यवस्था और मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता परखा। कलेक्टर ने स्कूल की शिक्षिका संध्या साहू और कविता देवांगन को अपना पेन देकर प्रोत्साहित किया। शिक्षिका संध्या साहू ने बताया कि स्कूल में 40 बच्चे अध्ययन कर रहे हैं।

स्कूल परिसर में पपीता, केला और विभिन्न प्रकार के सब्जी उत्पादन किया जाता है। इन सब्जियों का उपयोग मध्यान्ह भोजन में करते हंै। इस अवसर पर एसडीएम मानपुर राहुल रजक, जनपद सीईओ मानपुर डीडी मंडले, तहसीलदार मानपुर मनोज रावटे, नायब तहसीलदार सृजल साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news