राजनांदगांव

छात्रावास में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने निर्देश
28-Oct-2021 4:25 PM
छात्रावास में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने निर्देश

कलेक्टर ने विकास कार्यों का जमीनी स्तर पर किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अक्टूबर।
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने बुधवार को सुदूर वनांचल क्षेत्र मोहला, मानपुर और अंबागढ़ चौकी विकासखंड के ग्रामों में पहुंचकर शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य, छात्रावासों की व्यवस्था तथा विकास कार्यों का निरीक्षण किया।

उन्होंने अ. चौकी के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, विकासखंड स्तरीय अनुसूचित जनजाति छात्रावास एवं मोहला विकासखंड के ग्राम पेंदाकोडो के कस्तूरबा गांधी आवासीय महिला परिषद निर्माणाधीन भवन, पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास तथा मानपुर विकासखंड के आदर्श गौठान ग्राम उरझे, प्राथमिक शाला ग्राम पंचालफडक़ी, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कार्यालय निर्माण स्थल में पहुंचकर कार्यों का जमीनी स्तर पर अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कलेक्टर सिन्हा ने अ.चौकी और मानपुर विकासखंड के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कक्षा दूसरी, तीसरी, चौथी, पांचवीं एवं दसवीं कक्षा के बच्चों से वहां की शिक्षा व्यवस्था एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। कक्षा में बच्चों से विभिन्न विषयों से संबंधित प्रश्र पूछे। उन्होंने स्कूल परिसर के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि लैब का निर्माण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। उन्होंने स्कूल में शिक्षकों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्कूल परिसर में प्रायमरी क्लास, मिडिल क्लास और हाई क्लास की कक्षाएं एक ही स्थान पर लगे।

श्री सिन्हा ने अ.चौकी और मानपुर विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्रों में शेष निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश सीजीएमएससी के उप अभियंता को दिए।

इस अवसर पर एसडीएम मोहला ललितादित्य नीलम, एसडीएम मानपुर राहुल रजक, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग एमएल देशलहरे, जनपद सीईओ मानपुर डीडी मंडले, तहसीलदार मानपुर मनोज रावटे, तहसीलदार मोहला कुलदीप ठाकुर, डीपीएम गिरीश कुर्रे, नायब तहसीलदार सृजल साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बच्चों से की बातचीत
कलेक्टर सिन्हा ने मोहला के पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास पहुंचकर बच्चों से बातचीत कर उनको मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने बच्चों से सुबह, दोपहर और रात में मिलने वाले भोजन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बच्चों को गुणवत्तायुक्त पौष्टिक आहार दिया जाए। छात्रावास में प्रतिदिन मिलने वाले नाश्ते और भोजन के मेनू लगाने के निर्देश अधीक्षक को दिए। इस अवसर पर एसडीएम मोहला ललितादित्य नीलम, तहसीलदार मोहला कुलदीप ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news