राजनांदगांव

29 को डोंगरगढ़ में एक क्रेडिट आउटरीच कैंप
28-Oct-2021 4:30 PM
29 को डोंगरगढ़ में एक क्रेडिट आउटरीच कैंप

राजनांदगांव, 28 अक्टूबर।  जिला अग्रणी कार्यालय राजनांदगांव द्वारा 29 अक्टूबर को डोंगरगढ़ में एक क्रेडिट आउटरीच कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिला अग्रणी कार्यालय द्वारा 11 अक्टूबर को राजनांदगांव में एक के्रडिट आउटरीच कैंप का सफल आयोजन किया जा चुका हैं। जिला अग्रणी कार्यालय द्वारा 29 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से कृषि उपज मंडी डोंगरगढ़ में सभी स्कीम हेतु व्यापक ऋण मेला आयोजित किया जाएगा। जिसका उद्देश्य डोंगरगढ़ विकासखंड में त्योहारी सीजन के दौरान क्रेडिट के प्रवाह को बढ़ाना है। सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाएं जैसे पीएमईजीपी, एमएमएसवाई, एनआरएलएम, एनयुएलएम, मछली पालन , डेयरी केसीसी, मुद्रा आदि की विशेष रूप से जानकारी दी जाएगी।

सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी बीमा योजना (प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना) एवं पेंशन योजना का व्यापक प्रचार किया जाएगा। आयोजन स्थल पर सुबह 10 बजे अपने बैंक के बैनर एवं बैंक से सम्बंधित योजनाओं की जानकारी के प्रपत्र के साथ उपस्थित होने कहा गया है एवं अधिक से अधिक ऋण वितरण कर ऋण मेला को सफल बनाने कहा गया है। ऋण की जानकारी के लिए आने वाले सभी आगंतुकों का मार्गदर्शन करने के लिए सम्बंधित बैंक अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news