राजनांदगांव

लाटरी से पीएम आवास का निगम में आबंटन
28-Oct-2021 5:48 PM
लाटरी से पीएम आवास का निगम में आबंटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अक्टूबर।
भारत सरकार आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा जारी प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन की कड़ी में नगर निगम राजनांदगांव द्वारा एएचपी मोर मकान मोर चिन्हारी अंतर्गत रेवाडीह, पेन्ड्री, लखोली व मोहारा में आवास का निर्माण किया गया है। जिसमेें से मोहारा, रेवाडीह एवं लखोली में निर्मित आवास के लिए बुधवार को डबरीपारा ठाकुर दैय्या तालाब, रेल्वे ओवर ब्रिज के नीचे एवं बैला पसरा नया बस स्टैंड के पास में, इंदिरा सरोवर मठपारा, शंकरपुर रेल्वे तालाब में अस्थाई रूप से निवासरत 44 परिवारों को नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता की उपस्थिति में लाटरी के माध्यम से आवास आबंटित किया गया। जिसमें पर्ची निकालकर हितग्राही अपने-अपने आवास को प्राप्त किया।

नगर निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक मोर आवास मोर चिन्हारी के तहत अस्थाई रूप से तालाब व रोड के किनारे निवास करने वाले व अतिक्रमण से हटाए गए लोगों के लिए रेवाडीह, पेन्ड्री, लखोली व मोहारा मेें आवास का निर्माण किया गया। जिसमें से रेवाडीह में निर्मित 150 आवासो, मोहारा में निर्मित 145 आवास एवं लखोली में निर्मित 304 आवासों के लिए डबरीपारा ठाकुर दैय्या तालाब, रेल्वे ओवरब्रिज के नीचे एवं बैला पसरा नया बस स्टैंड के पास में, इंदिरा सरोवर मठपारा, शंकरपुर रेल्वे तालाब, नंदई में अस्थाई रूप से निवासरत 44 परिवारों को लाटरी के माध्यम से आवास आबंटित किया जा रहा है। जिससे उन्हें दीपावली के पूर्व अपने स्वयं के आवास का लाभ मिल रहा है, ताकि वे परिवार अपने नये एवं पक्के मकान में दीपवाली त्यौहार मनाकर यादगार बनाएंगे।

इस अवसर पर आवास योजना के नोडल अधिकारी यूके रामटेके, सहायक नोडल अधिकारी संदीप तिवारी, राजस्व निरीक्षक हितेश ठाकुर, सीएलसटीसी ललित मानकर, अंकुर मिश्रा, सोनम पालिया, आरके रामटेके, राजेश्वरी सोनी, प्रियंका हट्टेवाल, राकेश पटेल सहित हितग्राही उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news